सहदेव नगर के सूने मकान में हुए चोरी का खुलासा, आरोपी नौशाद से साढे 08 तोला सोने के जेवरात एवं लगभग आधा किलो से अधिक चांदी के जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर बरामद कीमती 05 लाख

raj.jpg


राजनांदगांव 24 मार्च 2022:- आरोपी नौशाद और अनुराग मिश्रा उर्फ धीरज निवासी बालाघाट द्वारा मोटर सायकल पल्सर में आकर दिया था, घटना को अंजाम
आरोपी अनुराग मिश्रा उर्फ धीरज थाना कोतवाली राजनांदगांव के ममतानगर नकबजनी के प्रकरण में है जेल में निरूद्व है जिसका लिया जा रहा है पुलिस रिमांड।
ममतानगर एवं सहदेवनगर चोरी की घटना में बालाघाट (मप्र) का यह गिरोह था शामिल।
। अजीत दुबे निवासी सहदेव नगर थाना बसंतपुर 05.03.2022 को घर में ताला लगाकर हैदराबाद घूमने गया था जो वापस 10.03.2022 को घर लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर से सोने चांदी के जेवरात व नगदी 3 लाख रूपये चोरी हो गई है जो थाना बसंतपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं अति0पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा के मार्ग दर्शन पर नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव गौरव राय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया गया। विशेष टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु राजनांदगांव से बालाघाट मप्र तक तकनीकी तीसरी ऑख, सायबर सेल एवं मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी नौशाद खान पिता स्व दाऊद खान उम्र 45 साल निवासी बालाघाट (म0प्र0) को पकडकर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर क्रमांक MP/50/MG/3267 नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवरात जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

प्रार्थी अजीत दुबे पिता स्व0 ओमप्रकाश दुबे उम्र 32 साल निवासी सहदेव नगर राजनांदगावं थाना बसंतपुर का दिनांक 05.03.2022 को घर में ताला लगाकर अपने दोस्तो के साथ हैदराबाद घूमने के लिये गया था। दिनांक 10.03.2022 को प्रार्थी हैदराबाद से वापस अपने घर आया तो देखा घर का ताला टूटा हुआ था तथा अज्ञात चोर द्वारा 01 नग रूद्राक्ष माला, 01 नग गोप चैन, 01 नग मोटी चैन, 01 नग ब्रेसलेट, 01 जोडी कान की बाली, 07 नग अंगूठी (03 बडो की एवं 04 बच्चो की) 01 नग मांग टीका, 01 जोडी टॉप्स, 01 नग टॉप्स, 02 नग नाक की फुल्ली, 01 नग नथनी जुमला वजनी करीबन 18 तोला सोना, चांदी के जेवरात 06 नग चांदी का पायल, 15 नग बिछिया, 03 नग चाबी गुच्छा, 10 नग चांदी का सिक्का, 01 हाफ करधन जुमला वजनी करीबन 700 ग्राम को पुश्तैनी जेवरात होना बताया एवं नगदी रकम 03 लाख रूपये को चोरी कर ले जाना बताया। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान घटना स्थल से अज्ञात आरोपियों के फिंगर प्रिन्ट लिये गए। घटना स्थल के आसपास एवं राजनांदगांव से जिला बालाघाट म0प्र0 तक तीसरी ऑख को खंघाला गया साथ ही सायबर सेल एवं मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी नौशाद खान को डोंगरगढ में पकडा गया एवं कडाई से पूछताछ करने पर अपने सह आरोपी अनुराग मिश्रा उर्फ धीरज के साथ मिलकर अपराध स्वीकार करना एवं चोरी किये गये माल मशरूका को अपने एवं अनुराग मिश्रा उर्फ धीरज के बीच आधा-आध बंटवारा करना, बताया एवं बताये अनुसार आरोपी नौशाद खान द्वारा अपने मोटर सायकल पल्सर क्रमांक MP/50/MG/3267 के डिक्की से बंटवारा में आये चोरी का रकम 47,000/- रूपये एवं सोने के जेवरात 01 नग सोने की चैन, 01 जोडी सोने की बाली,, 01 01 सोने का मांग का टीका, 01 नग सोनी का लॉकेट, 03 नग सोनी की अंगूठी, 01 नग सोने का टॉप्स, 01 सोने का चैंन कुल वजन लगभग साढे 08 तोला एवं चांदी के जेवरात 03 जोडी चांदी का पायल, 01 नग चांदी का पायल, 03 नग चांदी का चाबी गुच्छा, 05 नग चांदी का कडा, 01 नग चांदी का करधन एवं 02 नग चांदी का सिक्का कुल वजनी लगभग आधा किलो बरामद किया गया। आरोपी से और भी जेवरात बरामद होने की संभावना है। जिसके लिये आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है। दूसरा अन्य आरोपी अनुराग मिश्रा उर्फ धीरज थाना कोतवाली के ममता नगर नकबजनी के प्रकरण में जेल में निरूद्व है। जिसको न्यायालयीन प्रक्रिया के पश्चात पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पूछताछ किया जाना शेष है।

इस प्रकार मामले में जुमला लगभग 08 तोला सोने एवं आधा किलो चांदी के जेवरात बरामद किये गये है। आरोपीगण सूने मकान में रेकी कर घटना को अंजाम दिये है। इस प्रकरण में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक राजेश साहू, उप निरी. भोला सिंह, सउनि महेन्द्र यादव, प्रआर बसंत राव आरक्षक विभाष सिंह राजपूत, प्रवीण मेश्राम, थाना कोतवाली से प्रआर जी.सिरील, अनिवाश झॉ, प्रख्यात जैन, महेन्द्रपाल जोशी, सायबर सेल से प्रभारी सायबर सेल सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, प्र.आर. अनित शुक्ला, आरक्षक मनोज खूंटे, हेमंत साहू, आदित्य सिंह का योगदान सराहनीय रहा है।


scroll to top