पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नि:शुल्क मानव स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन

pashu1.jpeg


दुर्ग। दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के अंतर्गत पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा छ.ग. शासन के संयुक्त तत्वाधान, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एन.पी. दक्षिणकर के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.के. तिवारी के नेतृत्व में आज एक दिवसीय नि:शुल्क मानव स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ.एस.एल.बंजारे ब्लॉक उतई एवं उनकी टीम, गौठान नोडल अधिकारी डॉ.ए.के.सांतरा, निदेशक पंचगव्य डॉ.के.एम.कोले, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी एन.एस.एस. अधिकारी डॉ.ओसामा कलीम एवं डॉ. रैना दोनोरिया, डॉ. संदीप साहू मेकाहारा, रायपुर, डॉ. राकेश मिश्रा आयुर्वेद मेडिकल अधिकारी, डॉ. दुर्गेश वर्मा दंत चिकित्सा अधिकारी, उतई,

श्रीमती सीमा अग्रवाल फार्मासिस्ट, श्रीमती कविता रात्रे स्टाफ नर्स, श्रीमती याचना ठाकुर नर्स सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई, डॉ.ओ.पी.दीनानी, ग्राम उतई की सरपंच श्रीमती उमा रिगिरी, शिक्षा स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण सभापति एवं उपसरपंच श्रीमती शीतला ठाकुर ने इस स्वास्थ्य शिविर में अपना सक्रिय योगदान दिया। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया । महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.के. तिवारी ने अपने उद्बोधन में बताया कि महाविद्यालय द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं आई.डी.बी.आई. बैंक के सहयोग से इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एन.एस.एस.इकाई द्वारा किया गया है । यह सात दिवसीय विशेष शिविर है जिसका आयोजन 21 से 27 मार्च तक ग्राम पुरई जिला दुर्ग में किया जा रहा है । आज के स्वास्थ्य शिविर में लगभग 730 ग्रामवासी लाभांवित हुए।


scroll to top