गुम महिला को 10 घंटों के अंदर किया गया दस्तयाब, जिला कोरबा के हरदी बाजार से किया गया दस्तयाब, करीब 100 से अधिक मकानों में तलाशी अभियान चलाकर गुम महिला को मिलाया परिजनों से

IMG-20220324-WA0837.jpg


कबीरधाम। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति. पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी जय सिंह मरावी के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र में आपरेशन मुस्कान के तहत गुम महिला/पुरूष को विशेष अभियान चलाकर दस्तायाब कर सुरक्षित परिजनो को सौपने अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे थाना क्षेत्र का प्रार्थी 23 मार्च 22 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बालिग लडकी उम्र 21 साल की घर से बिना बताये कही चली गयी है कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 18/22 कायम कर जांच पतासाजी मे लिया गया ।

जांच के दौरान साईबर सेल कबीरधाम टीम से मदद लेकर प्राप्त सुझ के आधार पर जिला कोरबा हरदी बाजार टीम भेजी गई जंहा कालरी क्षेत्र के सघन मजदुर कालोनी मे गुम महिला के मिलने की संभावना पर टीम द्वारा उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा लगन एंव संवेदनशीलता का परिचय देते हुए लगातार 6 घंटो तक करीब 100 से अधिक मकानो मे जाकर गुम महिला की खोजबीन की गई अथक प्रयास सफल रहा और गुम महिला को उन्हीं मकानों में से एक उसकी सहेली के मकान से तलाश कर सुरक्षित उसके माता पिता को सौंपा गया परिजनों द्वारा अपने पुत्री के सकुशल वापस मिलने पर थाना स. लोहारा जिला कबीरधाम का आभार व्यक्त किया गया।


scroll to top