पुलिस ने अवैध नार्कोटिक्स कारोबारी को धरदबोचा, आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित ड्रग की 5 हजार गोलियाँ की बरामद, थाना नेवई, नारकोटिक्स एवं सिविल टीम की संयुक्त कार्यवाही, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मुक्ति अभियान के तहत की गई कार्यवाही,

IMG-20220324-WA0265.jpg


भिलाईनगर। दुर्ग जिले में पुलिस महानिरीक्षक ओ.पी.पाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बद्री नारायण मीणा के मार्गदर्शन में जिले में नारकोटिक्स सेल का गठन कर जिले में अवैध नशा कारोबारियों एवं नशे के सौदागरों के विरूद्ध ऑपरेशन मुक्ति के तहत् लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में मुखबिर से अवैध नशीली गोलियों की खरीदी बिक्री की सूचना नारकोटिक्स टीम को प्राप्त हुई थी।

सूचना के तस्दीकी पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बद्री नारायण मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाईनगर राकेश जोशी एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम नसर सिद्दीकी के निर्देशन में थाना प्रभारी नेवई निरीक्षक भारती मरकाम, निरीक्षक गौरव तिवारी नारकोटिक्स सेल, सिविल टीम , सायबर सेल के द्वारा 24 मार्च 2022 को नशे के अवैध कारोबारियों को खरीदी बिक्री करते हुये रंगे हाथ पकड़े जाने के लिए एक सुनियोजित योजना बनाकर संदिग्ध नशे के अवैध कारोबारियों पर सतत निगाह रखी जा रही थी ।


इसी दौरान मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि स्टेशन मरोदा निवासी नारायण साहू उर्फ नाथू कुछ लोगों को अवैध रूप से नशीले टेबलेट एवं कैप्सूल की बिक्री कर रहा है कि सूचना पर टीम द्वारा बिक्री के संभावित स्थान रंजना मेडिकल के पीछे स्टेशन मरोदा आस – पास उपस्थित पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर नशीले टेबलेट एवं कैप्सूल की भारी मात्रा में खरीदी बिक्री करते हुये पकड़ा गया। मौके पर विधिवत टीम द्वारा गवाहों की उपस्थिति में स्वयं की तलाशी उपरान्त आरोपियों की तलाशी कार्यवाही करवाई गई जिसके परिणाम स्वरूप पृथक – पृथक 5000 नग नशीले टेबलेट एवं कैप्सूल जप्त कर मौके पर कार्यवाही की गई । नशीली दवाईयों के स्त्रोत के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस की प्राप्त हुई है जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । मामले में सउनि पूर्ण बहादूर, आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, शहबाज खान, उपेन्द्र यादव, अनुप सिंह, जुगनू सिंह, समीम, पन्ने लाल एवं संतोष गुप्ता की भूमिका सराहनीय रही।


scroll to top