भिलाईनगर। प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाये, भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा आज बी एस पी मकानों से अवैध कब्जा खाली करवाया गया । सेक्टर-7 से तीन आवास, क्रमांक ३रू/३३/७, क्रमांक १रु/३३/७, क्रमांक ३क्र/३३/७ तथा आवास क्रमांक 132 बी रिसाली सेक्टर को अवैध कब्जे से खाली करवाकर रखरखाव कार्यालय व अलॉटी को सौपा गया। संपदा न्यालय से पारित डिक्री के आधार पर कुल 07 (सात)मकान न्यालय को सौपा गया। प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाये, भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध अभियान/कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा। आज सेक्टर -6 में 12 अवैध कब्जेधारिओ को नोटिस दिया गया।
कुछ दलालों व असामाजिक तत्वो द्वारा बाहर से आने वाले छात्रों व लोगो को गुमराह कर अपना मकान बताकर अवैध रूप से बी एस पी मकानों को किराया में देते है व रकम वसूलते है । लोग ऐसे दलालों से सावधान रहें , बी एस पी कभी भी मकान किराया में नही देता है , केवल कर्मियों को ही मकान अलॉट किये जाते है । कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा बी एस पी जमीनों पर भी अवैध रूप से कब्जा कर घर व दुकान बनाया गया है , जिसे विधिवत तोड़ा जा रहा है । नागरिक गण ऐसे दलालों व असामाजिक तत्वो से सावधान रहें व ऐसे दलालों व असामाजिक तत्वो के विरुद्ध तत्काल पुलिस विभाग व प्रवर्तन विभाग में शिकायत करें। जरूरत पडऩे पर अवैध कब्जेधारियों के विरुद् वैधानिक कार्यवाही भी किया जाएगा ।