फोर्स एकेडमी कबीरधाम के 5 दिव्यांग खिलाड़ी राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में होंगें सम्मिलित, पुलिस कप्तान के द्वारा दिव्यांग खिलाडिय़ों एवं कोच का किया गया उत्साह वर्धन

IMG-20220325-WA0704.jpg


कबीरधाम। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में पुराने पुलिस लाइन में फोर्स एकेडमी निशुल्क कोचिंग क्लास का संचालन पूर्व कई वर्षों से किया जा रहा है। जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ के अनेकों जिले के अभ्यर्थी छात्र-छात्राओं को निशुल्क पुलिस भर्ती, आर्मी भर्ती, एस.एस.बी.,आई.टी.बी.पी, भर्ती प्रशिक्षण एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं तथा खेलकूद, एथलेटिक्स आदि की तैयारी कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी(ट्रेनर/कोच) के द्वारा कराई जा रही है। जहां पूर्व कई वर्षों से दिव्यांग खिलाडिय़ों को एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी कराया जा रहा है।

जिसमें 05 दिव्यांग खिलाडिय़ों के द्वारा लगातार एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन कर जिले के लिए अनेकों गोल्ड एवं कांस्य पदक हासिल कर जिले को गौरवान्वित कर चुके हैं। जो पुन: एक बार एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022- 28 से 31 मार्च 2022 को भुवनेश्वर (ओडिसा) में आयोजित 20वाँ राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ के टीम में कबीरधाम फोर्स एकेडमी के (ट्रेनर/कोच) प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी तथा 05 दिव्यांग खिलाड़ी जिसमें (1)छोटी मेहरा पिता निरपत सिंह,(2) संगीता मशीह पिता मुन्ना मशीह,(3)सुखनंदन निषाद पिता हनुमान सिंह निषाद, (4) देव सिंह पिता टेकराम, (5) अनिल चन्द्रवंशी पिता पंचूराम के द्वारा अपना बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय पैरा ओलंपिक एशोशिएसन में आयोजित 20 वां राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ टीम में चयन हुआ है, जो की दिनाँक 28 मार्च से 31 मार्च 2022 तक भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित है।

ये सभी खिलाड़ी छत्तीसगढ़ की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिन्हें कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा 05 दिव्यांग खिलाडिय़ों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समानित कर खिलाडिय़ों एवं कोच का उत्साहवर्धन कर उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अपना बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल प्राप्त करने कहकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया।


scroll to top