भिलाई नागरिक सहकारी बैंक के 189 प्रत्यायुक्तों का चुनाव 10 अप्रैल को, प्रत्यायुक्तों का समूह क्रमांक की सूची देखें जो इस प्रकार है …

breakingsmall.jpg


भिलाईनगर। भिलाई नागरिक सहकारी बैंक के 189 प्रत्यायुक्तों का चुनाव 10 अप्रैल रविवार को सम्पन्न होगा, 1 अप्रैल को सुबह 11 से शाम को 4 बजे तक बैंक के प्रथम तल में नामांकन भरा जा सकेगा, 2 अप्रैल को नामांकन पत्र की समीक्षा जाँच, 3 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक नाम वापसी के उपरांत 10 अप्रैल को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मतदान एवं मतदान के उपरांत 1 घंटे के पश्चात मतगणना का कार्य सम्पन्न होगा।

भिलाई नागरिक सहकारी बैंक के रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार बनज के अनुसार 189 प्रत्यायुक्तों का चुनाव होगा जिसमें सामान्य वर्ग से 163, अनुसूचित जाति वर्ग से 16, अनुसूचित जनजाति वर्ग से 7 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित समूह से तीन प्रत्यायुक्त चुने जायेंगे। सामान्य वर्ग में समूह क्र. 159 महिला वर्ग के लिए, अनुसूचित जाति वर्ग मं समूह क्र. 182 तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग में समूह क्र. 106 एवं पिछड़ा वर्ग में समूह क्र. 186 महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है, 189 प्रत्यायुक्त में 4 समूह वर्ग से महिला प्रत्यायुक्त निर्वाचित होंगी। चुनाव अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार आज निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की गई है।


scroll to top