दुर्ग। लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर बिलासपुर रीवा से चलने वाली ट्रेन को दुर्ग से एवं दुर्ग से पलासा बरहमपुरम तक वाया विजयनगरम नई एक्सप्रेस प्रारंभ किए जाने की मांग की । सांसद विजय बघेल ने कहा कि पूर्व में भी उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर दुर्ग से रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग की थी। विदित हो कि बिलासपुर रीवा से चलने वाली ट्रेन नंबर 18247 जो बिलासपुर से चलती है को दुर्ग से चलाने की मांग की दुर्ग लोकसभा के हजारों लोग जो छत्तीसगढ़ में निवास करते हैं ने सांसद विजय बघेल से मिलकर ज्ञापन सौंपकर बिलासपुर रीवा ट्रेन को दुर्ग से चलाने की मांग की थी
सांसद विजय बघेल ने रेल मंत्री को अवगत कराया कि दुर्ग से पलासा बरहमपुरम तक वाया विजयनगरम नई एक्सप्रेस रेल सुविधा प्रारंभ किए जाने हेतु वर्षों से आंध्र उत्कल संघर्ष समिति के जनप्रतिनिधि मांग करते आ रहे हैं जनता की मांगों को ध्यान में रखते हुए सांसद ने रेल मंत्री को संज्ञान दिलाते हुए रेल सुविधाओं में शीघ्र विस्तार करने की मांग की उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में आंध्र उत्कल समाज के लाखों लोग निवास करते हैं इनमें अधिकांश तटीय आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम एवं सीमावर्ती उड़ीसा राज्य के निवासी हैं अपने पैतृक गांव आने जाने मे सामाजिक कार्यों में सम्मिलित होने हेतु नई सुविधा की आवश्यकता है
वर्तमान में चल रहे रेलों में अत्यधिक दबाव रहने के कारण यात्री सुविधाएं बढ़ाया जाना अति आवश्यक है ताकि आम जनमानस को राहत प्रदान हो सके। इस मांग को लेकर कई वर्षों से आंध्र उत्कल संघर्ष समिति के जनप्रतिनिधियों एवं रेल प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया है व आंध्र उत्कल समिति के जनप्रतिनिधियों ने समय-समय पर धरना प्रदर्शन वर्षों से करते आ रहे है उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए सांसद विजय बघेल ने दुर्ग से पलासा बरहमपुरम तक वाया विजयनगरम नई एक्सप्रेस रेल सुविधा एवं बिलासपुर रीवा ट्रेन को दुर्ग से चलाने हेतु शीघ्र से शीघ्र पहल किए जाने की मांग की है। सांसद विजय बघेल ने रेलमंत्री से छत्तीसगढ़ आने का न्योता भी दिया रेल मंत्री ने कहा कि निकट भविष्य में शीघ्र ही वह छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे ।