भिलाईनगर। पीसी ज्वेलर्स के सुपेला शाखा प्रबंधक से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। शाखा प्रबंधक भूपेंद्र कुमार ने इस संबंध में सुपेला पुलिस को लिखित शिकायत की है। शिकायत में मिथलेश मिश्रा नामक शख्स पर मारपीट के साथ ही जेवरात के चोरी की कोशिश करने का भी आरोप लगाया गया है।
पीसी ज्वेलर्स के शाखा प्रबंधक भूपेंद्र कुमार ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया है कि 19 मार्च को उनके शो रूम में मिथलेश मिश्रा नामक शख्स आया। उसने एक हीरे का आर्डर दिया था। मिथलेश ने आते ही हीरे के आर्डर के बारे में पूछा।भूपेंद्र ने जवाब में बताया कि उनका आर्डर लेट हो गया है। इस जवाब से नाराज मिथलेश मिश्रा ने भूपेंद्र पर हमला कर दिया। भूपेंद्र के मुताबिक मिथलेश ने ज्वेलरी काउंटर में प्रवेश कर जेवरात निकालने की कोशिश की। जबकि मिथलेश से लगातार यह कहा जाता रहा कि एक कैंसल्ड चेक देने पर सात दिन के अंदर उनके एकाउंट में उनका पैसा वापस कर दिया जाएगा।
लेकिन इस बात की अनदेखी कर मिथलेश मिश्रा लगातार गाली गलौज करते हुए रिटायर्ड आर्मी अफसर होने का हवाला देकर भूपेंद्र को शो रूम में ही गोली मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं मिथलेश मिश्रा ने अपने भाई को बुलायाए जिसने खुद को करनी सेना का अध्यक्ष बताते हुए फरीद नगर से पांच सौ लड़के लाकर मरवाने की धमकी दी। इस संबंध में भूपेंद्र कुमार ने सीसीटीवी फुटेज के साथ सुपेला थाने में शिकायत पत्र देकर सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।