बॉयज सिंगल आकर्ष एवं गर्ल्स सिंगल्स में सायना बनी आईटीएफ भिलाई की विजेता

t1.jpg


भिलाईनगर। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन एवं आल इंडिया टेनिस अस्सो के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा बी एस पी टेनिस काम्प्लेक्स सिविक सेंटर सेक्टर 6 में आई टी एफ़ जूनियर वल्र्ड टूर जे 5 का आयोजन 21 से 26 मार्च तक किया जा रहा है टूर्नामेंट डायरेक्टर एवम महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट के मुख्य दौर के पांचवे दिन के परिणाम इस प्रकार है भिलाई स्टील प्लांट के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट के आई टी एफ़ सुपरवाइजर प्रबीन कुमार व्हाइट बेज रेफऱी है वही टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रुपेंद्र सिंह चौहान है ।
विजेताओ को पुरस्कृत स्वामीनाथन अध्यक्ष दुर्ग ओलंपिकसंघ एवं टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ,सहसचिव रुपेंद्र सिंह चौहान ने किया ।


मेन ड्रा के अंतिम दिन के परिणाम इस प्रकार है
बॉयज सिंगल्स फाइनल
आकर्ष गोयनकर ने आधृत अवल को 6-3,6-4 से हराकर फायनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया
गर्ल्स सिंगल्स फाइनल
सायना देशपांडे (यूएस)4 ने सोहनी मोहंती को 6-0,3-0(रिटायर्ड) ,हराकर फाइनल में विजेता बानी


scroll to top