भिलाईनगर। 26 मार्च 2022 को श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की शिक्षा विभाग द्वारा नव रिहान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बीएड सेकंड सेमेस्टर बीएड 4 सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता प्रस्तुति इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की अतिरिक्त निदेशक एवं प्राचार्य डॉक्टर जे दुर्गा प्रसाद राव ने शिक्षा विभाग की गतिविधियों की सराहना करते हुए इसी प्रकार की और अन्य गतिविधियों को आयोजित करने हेतु प्रोत्साहित किया महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से एक शिक्षक का सर्वांगीण विकास कैसे होता है।
इस पर प्रकाश डाला स्वागत भाषण शिक्षा विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ नीरा पांडे के द्वारा दिया गया जिसमें पाठ्य सहगामी क्रियाओं की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में नशाबंदी एवं अशिक्षा जैसे मूलभूत विषयों पर नाटक प्रस्तुत किया गया वही विद्यार्थियों के द्वारा देश भक्ति एवं अन्य फिल्मी गानों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया वहीं कुछ विद्यार्थियों के द्वारा एक कल गान की शानदार प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर देवव्रत बीएड प्रशिक्षणार्थीके द्वारा बनाई गई गणेश की प्रतिमा विशेष रूप से सराहनीय रहे इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापक एवं सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।