रायपुर 27 मार्च 2022:- राजधानी मे 25 मार्च की शाम सेवा निवृत राजपत्रित पुलिस अधिकारी कल्याण संघ, छत्तीसगढ़, रायपुर की बैठक व आम सभा तथा होली मिलन का समारोह हुआ । इसमें बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व उनके परिवार से महिलाएं शामिल हुई । इस समारोह की अध्यक्षता संत कुमार पासवान, सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक ने की ।सर्वप्रथम उन्होंने समारोह में आए सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों व महिलाओं का स्वागत किया ,तत्पश्चात पिछले 2 वर्षों में कोरोना महामारी के दौरान जो लोग हमारा साथ छोड़ गए व जो विभिन्न घटनाओं में शहीद हुए , हैं उनके सम्मान में 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । तत्पश्चात अध्यक्ष ने पिछले 2 वर्षों का संघ का लेखा-जोखा सबके सामने प्रस्तुत किया तथा भविष्य में किए जाने वाली योजनाओं के संबंध में भी चर्चा कर उपस्थित सम्मानित सदस्यों से सुझाव भी मांगे गए तथा आए हुए सुझावों पर चर्चा की गई । संघ की कार्यवाही के उपरांत महिलाओं द्वारा कुछ मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, साथ ही गुलाब की पंखुड़ियों से होली खेली गई। होली के उपरांत स्नेह भोज का आनंद सभी सदस्यों ने उठाया ।बैठक में कार्यकारिणी के सचिव जयंत थोरात, सचिव अनिल पाठक, जी एस भामरा, कोषाध्यक्ष आर के शर्मा के अलावा दुर्ग भिलाई से आए रिटायर्ड एडीजी यू.के. नेताम व बीबीएस ठाकुर तथा आईजी बी. पी.पौषार्य , पी. एन. तिवारी , सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर दास, ,इसके अलावा सेवानिवृत्त डीएसपी अजीत यादव, नवीन शंकर चौबे, सुरेश सेन तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे..बिलासपुर से सेवानिवृत्त डीएसपी पी.सी. राय, आर. के. शुक्ला, अनिल तिवारी के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे । रायपुर से सेवा निवृत्त आईजी पुरूषोत्तम गौतम ,हेमकृष्ण राठौर, भारत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक टी. सी. टाटिया, राजकुमार ललवानी के अलावा बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी गण इस कार्यक्रम में उपस्थित थे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।एक लंबे समय बाद यह आयोजन हुआ था अतः सभी ने इसका भरपूर आनंद लिया एवं एक दूसरे से बड़े दिनों के बाद मिलने के कारण मिलने में गर्मजोशी दिखाई ।
You may also like...
गणेश विसर्जन के दौरान ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षक को पीटने वाली दोनों युवतियां गिरफ्तार..नशे में टुन्न थी
बस्तर 2 अक्टूबर 2023। जिले में गणेश विसर्जन के दौरान दो युवतियों ने एक महिला कांस्टेबल की पिटाई कर दी। दोनों युवतियां शराब के नशे में थी। किसी बात को लेकर इनका ड्यूटी पर तैनात…
सीएसपी योगेश पटेल के नेतृत्व में #कोतवाली पुलिस की रेड कार्रवाई….. शहर में एमपी की शराब खपाने वाले महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार…. रायगढ़ रेल्वे स्टेशन के पास #कोतवाली पुलिस तीनों आरोपियों से जप्त की अवैध शराब…. आरोपियों से 18 हजार रूपये के 24 बॉटल और 48 क्वाटर गोवा व्हीस्की शराब की जप्ती….
मध्य प्रदेश में बेची जाने वाले शराब को अवैध रूप से खपाने में सक्रिय थे आरोपीगण…. रायगढ़ । एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर आज दिनांक 26.03.2022 को सीएसपी योगेश कुमार पटेल के नेतृत्व…
बिलासपुर शहर के मुख्य स्थानों में सरप्राइज चेकिंग लगाकर 138 संदिग्ध बुलेट वाहनों की चेकिंग की गई…..
■ रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल के ओरिजिनल साइलेंसर को निकाल कर अधिक करकस आवाज करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर वाले कुल 81 वाहन चालकों के विरुद्ध MV एक्ट की कार्यवाही की गई…..
तेज व कर्कश आवाज वाले सायलेंसर से लोगों को होती है परेशानी…..
■ बिलासपुर शहरी थाना के सभी प्रमुख जगहों में हुई चेकिंग…..
■ यातायात पुलिस बिलासपुर एवं शहरी थाना की संयुक्त कार्यवाही….बुलेट मे मॉडिफाई साइलेंसर पुलिस अधिकारियों ने ली दुकान संचालकों व एजेंसियो की बैठक…..
बिलासपुर 4 अप्रैल 2023 : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप कुमार पटेल नगर पुलिस…
राजिम कुंभ की लौटेगी भव्यता, देशभर के साधु संत शामिल होंगे: संस्कृति मंत्री श्री अग्रवाल….राजिम कुंभ कल्प 24 फरवरी 8 मार्च तक होगा आयोजन राजिम कुंभ कल्प को रामोत्सव के रूप में मनाने की अपील…..तैयारियों को लेकर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने ली बैठक 7 दिन के भीतर कार्य योजना तैयार करने के दिए निर्देश
रायपुर, 04 फरवरी 2024/ राजिम के त्रिवेणी संगम पर 24 फरवरी से 8 मार्च तक भव्य राजिम कुंभ कल्प का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजिम कुंभ के आयोजन…