राजधानी ब्रेकिंग: सेवानिवृत्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी कल्याण संघ छत्तीसगढ का आमसभा व होली मिलन समारोह राजधानी मे सम्पन्न…

IMG-20220326-WA0503.jpg

रायपुर 27 मार्च 2022:- राजधानी मे 25 मार्च की शाम सेवा निवृत राजपत्रित पुलिस अधिकारी कल्याण संघ, छत्तीसगढ़, रायपुर की बैठक व आम सभा तथा होली मिलन का समारोह हुआ ।‌ इसमें बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व उनके परिवार से महिलाएं शामिल हुई । इस समारोह की अध्यक्षता संत कुमार पासवान, सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक ने की ।सर्वप्रथम उन्होंने समारोह में आए सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों व महिलाओं का स्वागत किया ,तत्पश्चात पिछले 2 वर्षों में कोरोना महामारी के दौरान जो लोग हमारा साथ छोड़ गए व जो विभिन्न घटनाओं में शहीद हुए , हैं उनके सम्मान में 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । तत्पश्चात अध्यक्ष ने पिछले 2 वर्षों का संघ का लेखा-जोखा सबके सामने प्रस्तुत किया तथा भविष्य में किए जाने वाली योजनाओं के संबंध में भी चर्चा कर उपस्थित सम्मानित सदस्यों से सुझाव भी मांगे गए तथा आए हुए सुझावों पर चर्चा की गई । संघ की कार्यवाही के उपरांत महिलाओं द्वारा कुछ मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, साथ ही गुलाब की पंखुड़ियों से होली खेली गई। होली के उपरांत स्नेह भोज का आनंद सभी सदस्यों ने उठाया ।बैठक में कार्यकारिणी के सचिव जयंत थोरात, सचिव अनिल पाठक, ‌ जी एस भामरा, कोषाध्यक्ष आर के शर्मा के अलावा दुर्ग भिलाई से आए रिटायर्ड एडीजी यू.के. नेताम व बीबीएस ठाकुर तथा आईजी बी. पी.पौषार्य , पी. एन. तिवारी , सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर दास, ,इसके अलावा सेवानिवृत्त डीएसपी अजीत यादव, नवीन शंकर चौबे, सुरेश सेन तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे..बिलासपुर से सेवानिवृत्त डीएसपी पी.सी. राय, आर. के. शुक्ला, अनिल तिवारी के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे । रायपुर से सेवा निवृत्त आईजी पुरूषोत्तम गौतम ,हेमकृष्ण राठौर, भारत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक टी. सी. टाटिया, राजकुमार ललवानी के अलावा बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी गण इस कार्यक्रम में उपस्थित थे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।एक लंबे समय बाद यह आयोजन हुआ था अतः सभी ने इसका भरपूर आनंद लिया एवं एक दूसरे से बड़े दिनों के बाद मिलने के कारण मिलने में गर्मजोशी दिखाई ।


scroll to top