भिलाईनगर। शहर के सुपेला में सड़क पर अतिक्रमण कर लगाए जाने वाले बेतरतीब संडे मार्केट पर निगम प्रशासन का जेसीबी जिला एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में चलाया गया। सड़क पर दोनों और अतिक्रमण कर मार्ग बंद कर व्यवसाय करने वाले सैकड़ों व्यापारियों को बेदखल किया गया। निगम की इस कार्यवाही को 1 दिन पूर्व ही चेंबर ऑफ कॉमर्स की जिला इकाई के द्वारा पूरा समर्थन दिया गया था। भोर होने के पहले 4 बजे से ही निगम के द्वारा कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई। संडे मार्केट के व्यापारियों के द्वारा विरोध भी किया गया। परंतु पुलिस एवं जिला प्रशासन के द्वारा दी गई समझाइश के बाद माहौल शांत हो गया।
नगर निगम भिलाई के आयुक्त प्रकाश सर्वे ने उपस्थित होकर सुबह 4 बजे से निगम और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कार्यवाही शुरू कर दी गई थी। नगर पालिक निगम की 7 से 8 टीम पूरी तैयारी के साथ भोर होने से पहले संडे मार्केट स्थल पर पहुंच गई थी और सड़क पर पसरा लगाकर व्यापार करने वालों को रोका गया । जिनके द्वारा स्थाई तौर पर ठेले खोमचे लगाए गए थे उन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। प्रारंभ में इस स्थल पर सप्ताहिक व्यवसाय करने वाले के द्वारा निगम प्रशासन की कार्यवाही का विरोध किया गया। परंतु पुलिस प्रशासन की ओर से नगर पुलिस अधीक्षक आरके जोशी डीएसपी संजय पुंडीर एवं जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार प्रेरणा के द्वारा समझाइश दिए जाने के बाद माहौल शांत हो गया। लगातार 7 घंटे तक कार्यवाही करके फोरलेन के घड़ी चौक से कोहका की दिशा में गदा चौक तक लगभग 1 किलोमीटर दूरी तक सैकड़ों अवैध व्यवसायियों को हटाया गया।
निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने इसके लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी अजय भसीन प्रदेश महामंत्री, गार्गी शंकर मिश्र भिलाई अध्यक्ष, सतीश चोपड़ा भिलाई चेंबर एवं सुनील मिश्रा कार्यालय प्रभारी आदि के साथ बैठक भी की। चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की कार्यवाही में पूर्ण रुप समर्थन दिया था। आज की इस कार्यवाही में उपायुक्त अशोक द्विवेदी, सुनील अग्रहरि, अनिल मेश्राम, बालकृष्ण नायडू जोन क्रमांक 1 एवं जोन क्रमांक 2 के जोन आयुक्त मनीष गायकवाड एवं पूजा पिल्ले तथा राजस्व अधिकारी एन आर रत्नेश सहित नगर निगम की सात से आठ टीम शामिल रही।
निगम प्रशासन ने पहले से कर रखी थी तैयारी
नगर निगम द्वारा विगत दो-तीन दिनों से संडे मार्केट में अतिक्रमण हटाने तैयारी की जा रही है। सड़क के दोनों ओर पेंट मार्किंग कराई गई थी। निर्धारित सीमा के बाहर दुकान लगाए जाने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई थी। कार्रवाई करने के लिए चार अलग-अलग प्रकार की टीमें नियुक्त की गई है। इसके साथ ही सही तरीके से दुकानें लगाने के लिए मुनादी के माध्यम से लगातार दुकानदारों को सूचना दी जा चुकी थी।
सड़क पर दुकान सजने से लोगों को होती थी आवाजाही में दिक्कत
सुपेला संडे मार्केट शहर का सबसे व्यस्ततम मार्केट है। भिलाई का मुख्य चौराहा सुपेला चौक से होकर यह गदा चौक की ओर जाता है। इस रास्ते से होकर गदा चौक होते हुए अवंती बाई चौक कोहका तथा वैशाली नगर क्षेत्र की ओर जा सकते हैं। प्रत्येक रविवार के दिन सुबह से ही यहां पर अव्यवस्थित तरीके से सड़क पर दुकान लगाने के कारण पूरा रास्ता दिन भर के लिए जाम हो जाता है। आने जाने वालों को अनावश्यक भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। यदि इस रास्ते पर कोई एंबुलेंस या बड़ी वाहन भी गुजरना चाहे तो बड़ी मुश्किल से इस रास्ते से निकलना संभव हो पाता है। इन सभी कारणों से निगमायुक्त ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता ने कहा कि जनहित संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के निरंतर प्रयास से संडे बाजार नगर निगम कलेक्टर पुलिस प्रशासन के सहयोग से फिर से व्यवस्थित किया गया अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया सभी को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं विदित हो कि जनहित संघर्ष समिति के माध्यम से धरना प्रदर्शन हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था जिसे पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशि मोहन ने बाजार को व्यवस्थित करवाया था 4 वर्षों पश्चात फिर से वही दशा में बाजार हो गया था वर्तमान में कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया था संडे बाजार को व्यवस्थित करने की मांग की गई थी संडे बाजार के कारण यहां से एंबुलेंस का निकल पाना फायर विकेट का निकाल पाना असंभव हो गया था इसे फिर से व्यवस्थित किया गया जनहित संघर्ष समिति ने मांग की है कि बाजार इसी तरह व्यवस्थित रहना चाहिए जिससे हजारों लोग जो आवागमन करते हैं उनको आवागमन में असुविधा ना हो जनता के मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर इस शराब दुकान को भी दूसरे जगह व्यवस्थित किया जाना चाहिए जिससे यहां से निकलने वाली महिलाएं बच्चे को भी असुविधा ना हो शराब दुकान के कारण हमेशा यहां पर मारपीट होती रहती है कलेक्टर महोदय ने एक बात को भी संज्ञान में लेते हुए शराब दुकान को अन्य जगह विस्थापित करने की भी बात की है अगर शीघ्र ही शराब दुकान को अन्य जगह शिफ्ट नहीं किया गया तो फिर से आंदोलन किया जाएगा जनहित संघर्ष समिति के समस्त पदाधिकारियों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया आभार व्यक्त करने वाले में जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता पार्षद महेश वर्मा संरक्षक प्रभु नाथ मिश्रा पूर्व पार्षद राजेश प्रधान मदन सेन प्रवीण पांडे युवा जागृति संगठन के संयोजक पारस जंघेल निशू पांडे राजेश सिंह राजेश केसरवानी बंटी नाहर जेपी घनघोरकर डॉ दिवाकर भारती उमेश तिवारी श्रीनिवास मिश्रा इंद्रजीत सिंह नरेश गिरीश खापर्डे रामअवतार जंघेल खूबचंद साहू नरेंद्र राजपूत मानिक साहू मुन्ना राजपूत गंगा राजपूत भास्कर राव हरि शंकर चतुर्वेदी सौरभ गुप्ता सभी ने धन्यवाद अर्पित किया।