भिलाईनगर। कार्यक्रम के मुख्यातिथि मिसेज छत्तीसगढ़ फेस ऑफ इंडिया मृगमयी सिंह,विशिष्ट अतिथि खेलो मास्टर एसोसियेशन के अध्य्क्ष श्री आदि श्री,मिसेज तनु जैन समाज सेविका,मिसेज कल्पना स्वामी,कार्यक्रम की अध्य्क्षता जे के फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती टी जया रेड्डी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती माया बनर्जी द्वारा किया गया एवम कार्यक्रम का शुभारभ सभी अतिथियों स्वागत ईशा मुदलियार मधु गुप्ता एवम प्रिया रेड्डी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट एवम तिलक एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया गया।
मुख्यातिथि ने कहा फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक वेशभूषा के साथ जिस उल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभाओं को प्रस्तुत किया वो बहुत ही सराहनीय है इसी तरह का आयोजन हमेशा होते रहन चाहिए जिससे आपसी मेल जोल की भावना बनी रहती है। विशेष अतिथि श्री आदि श्री ने कहा कि में खेलो मास्टर एसोशिएशन का अध्य्क्ष हु पर भिलाई में जिस तरह का वातावरण हमने देखा यहां खेल भावना को देखा यहां की महिलाओं को हर प्रकार से हर कार्य मे बहुत ही एक्टिव दिखी है जिसे हर खेल प्रतिभागिता देखा हमे ऐसी महिलाओं को नेशनल खेल खुद में आगे आने के लिये उनका उत्साहवर्धन करेंगे।
श्रीमती कल्पना स्वामी ने भी जे के फाउंडेशन के कार्यक्रम की सराहना की वो उन्होंने कहा कि जे के फॉउंन्देशन लगातार हर कार्य मे महिलाओं को आगे बढाने में सहयोग प्रदान कर रही है उनके द्वारा अभी महिला दिवस के अवसर पर महिका क्रिकेट का आयोजित किया गया फैशन के क्षेत्र हर क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढाने के लिये श्रीमती टी जया रेड्डी जी आगे रहती है जिसके लिए में उनके लिये अपना आभार व्यक्त करती हूं।
कार्यक्रम में सभी महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमे भिलाई 3 की टीम द्वारा होंली पर नृत्य मीनाक्षी कविता गुप्ता,गायत्री साहू,प्रमिला एंड टीम को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार भिलाई 7 की टीम प्रेमिन ध्रुव,रत्ना देशलहरे ,ललिता साहू,लक्ष्मी साहू,माधुरी साहू,लता टण्डन, तृतीय पुरस्कार सेक्टर 1 की टीम शशि चंद्रा, सरिता, सती चंद्रा, किरण, सौभानगी, नीतू, प्रतिभा अंसारी, सोनू द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।
चौथा स्थान सेक्टर 8 द्वारा सविता अग्रवाल, चित्रलेखा जोशी,तिथि कर,मनीषा रामटेके रीना सिंह मधु गोयल रेणु शर्मा द्वारा किया गया। सेक्टर 5 शांति साहू मधु स्मिता पंडा आदि। मरोदा सेक्टर से ढालिया ढाले केषरी चंद्राकर, मुलेश्वरी। दुर्ग की टीम कल्पना स्वामी,अर्चला, रीना के द्वारा भी प्रस्तुति की गई बाकी सभी प्रतिभागियों सांत्वना पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम में विशेष रूप से पूजा मिश्रा,अंजू पटेल,मीनु बिष्ट,सोशन तिर्की,नरेंद्र नशीने,आदि उपस्तिथ होकर सभी ने पुष्प एवम गुलाल की होंली खेलकर कार्यक्रम को सफल बनाया एवम सभी ने आयोजन के लिए अपनी बधाई और शुभकामनाएं दिए एवम जे के फाऊंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती जया रेड्डी जी के प्रति आभार व्यक्त किया।