कबीरधाम। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी जय सिंह मरावी के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे 26 मार्च 22 को ग्राम उडिया कला मे मोबाईल शॉप चलाने वाले प्रार्थी सुरज झारीया रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात चोर रात मे इसके दुकान के सटर का ताला तोडकर दुकान अंदर रखे समान जिसमे एक नंग पुरानी इस्तेमाली लेपटॅाप HP- 6530B किमती 10000 रूपये , एक मॉनीटर क्राउन कंपनी 4000 रूपये , एक नंग मोबाईल HP- 6530B कंपनी का किमती 6000 रूपये तथा 1 नंग नोकिया मोबाईल करीबन 2000 रूपये व स्क्रीन गार्ड 100 नंग किमती 5000 रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना स. लोहारा मे अपराध क्रमांक 100/22 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।
वरिष्ट अधिकारीयो से मार्ग दर्शन लेकर थाना स्तर मे सउनि. बलदाउ भट्ट के नेतृत्व मे अज्ञात चोरो पता साजी हेतु विषेश टीम तैयार की गई जिनके द्वारा घटना स्थल जाकर घटना संबंधी हर पहलुओ को बारीकी से अवलोकन कर साक्ष्य संकलित किया गया घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर विवेचना टीम अपराधियो का पता लगाते कवर्धा पहुची जंहा लगातार प्रयास कर एंव मुखबीरो से प्राप्त सुत्र के आधार पर अपराध मे संलिप्त संदेहीयो को तलब कर पुछताछ किया गया जो अपना नाम अमन चंद्रवंशी पिता विष्णु चंद्रवंशी उम्र 19 साल साकिन वार्ड क्र 17 सकरहाघाट थाना कवर्धा, अशोक लहरे पिता नितीन लहरे उम्र 20 साल साकिन जोराताल थाना कवर्धा, ओमप्रकाश साहु पिता शिवकुमार साहु उम्र 22 साल वार्ड क्र. 17 सकरहाघाट थाना कवर्धा को होना बताया ।
उक्त संदेहियों द्वारा पहले विवेचना टीम को उलझाते रहे कडाई से पुछताछ करने पर घटना दिनांक को तीनो एक साथ एक राय होकर प्रार्थी के उडिया कला मे स्थित मोबाईल दुकान मे चोरी करना स्वीकार किये जिनके कब्जे से चोरी किये सामान एक लैपटांप, मॉनीटर, 2 नंग मोबाईल व 100 नंग स्क्रीन गार्ड कुल कीमती 27000 रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त प्लसर मोटर सायकल सहित 1,77,000 रूपये का मशरूका जप्त कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुए उक्त तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
इस तरह लगातार प्रयास कर रात के अंधेरे मे चोरी करने वाले आरोपीयो को 24 घंटे के अंदर चोरी किये समस्त सामान के साथ गिरफ्तार करने मे लोहारा पुलिस सफल रही। जिससे आम जन मे सुरक्षा की भावना एंव पुलिस के प्रति विश्वास बढा है उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी लोहारा के नेतृत्व मे सउनि बलदाउ भट्ट, सउनि विजया कैवत्र्य, प्र.आर. मनीष सोनी ,प्र.आर. फलेन्द्र देशमुख, राजु सोनवानी, दिलहरण, आषिश राजपुत का योगदान रहा।