भिलाईनगर । डिप्लोमा इंजिनियर्स से सम्बंधित संस्था डेब द्वारा हड़ताल में पदनाम जैसे जरूरी मुद्दे पर यूनियनों द्वारा ध्यान न देने के कारण 28, 29 मार्च की हड़ताल में शामिल न होने का निर्णय किया है।
डेब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा है कि, हड़ताल के संम्बंध में कार्यकारिणी की आवश्यक मीटिंग डेब कार्यालय में रखी गई थी जहां सभी सदस्यों ने एक स्वर में यह बात कही की पदनाम का मुद्दा सीधे डिप्लोमा इंजिनियर्स के दिल से जुड़ा मुद्दा है।
ऐसे ज्वलनशील मुद्दे को यूनियन द्वारा आवश्यक रूप से स्थान देना चाहिए साथ ही इसे पूरा करने भरसक प्रयास भी किया जाना चाहिए। जो इस पर प्रत्यनशील रहेगा डिप्लोमा इंजीनियर्स उस यूनियन का ही समर्थन करेंगे। अभी तक तो इस मुद्दे पर अधिकतर यूनियनों का रुख सिर्फ दिखावा ही रहा है, हम लोग समझदार लोगों का संगठन हैं, पिछले वर्षो में किसने कितना प्रयास किया सब जानते हैं, इस बार डिप्लोमा इंजिनियर्स किसी एक यूनियन का समर्थन करेगा या सीधे बहिष्कार करेगा।
आगामी यूनियन चुनाव में पदनाम मुद्दे को हल करने वाले संगठन को डेब द्वारा दिया जायेगा समर्थन
डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा है कि पदनाम मुद्दे सब कमेटी बने आज चार साल हो चुके पर डिप्लोमा इंजिनियर्स के पदनाम का मुद्दा अब तक लंबित है 2017 से इस्पात मंत्री द्वारा भी निर्देश जारी किया जा चुका है। कई डिप्लोमा इंजीनियर इसे लागू होता न देख दूसरे संस्थान का रुख कर चुके है, कई तैयारी कर रहे है। नाराज डिप्लोमा इंजिनियर्स ने दो टूक कह दिया है की हर बार डिप्लोमा इंजिनियर्स संगठन चुनावो में तठस्थ रहता है पर इस बार जो यूनियन पदनाम का मुद्दा हल करेगा संगठन व सदस्य उसे ही समर्थन देगा।