भिलाईनगर। कसौंधन वैश्य समाज भिलाई द्वारा होली मिलन समारोह कैलाश नगर मे आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भिलाईनगर के विधायक देवेंद्र यादव उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि कसौंधन वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता, महासचिव सुनील गुप्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष नमित गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया अध्यक्ष नमित गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि, 17 वर्षों से समाज के भवन के लिए समाज प्रयासरत है मगर सफलता नहीं मिल पा रही है। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि, वर्षों से मैं आपके समाज के कार्यक्रम में आ रहा हूँ, अगली बार जब मैं आपके समाज के कार्यक्रम में आऊंगा तो आपके समाज के भवन में कार्यक्रम होगा।
सभी ने तालियां से विधायक देवेंद्र यादव का स्वागत किया। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि आपने मुझे इतना मान सम्मान प्यार दिया है मैं आपके भावनाओं पर खरा उतरूंगा। समाज को पूर्व अध्यक्ष शारदा गुप्ता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष योगेश गुप्ता ने भी संबोधित किया। होली मिलन समारोह में बच्चों ने गीत प्रस्तुत किया एवं नृत्य प्रस्तुत किया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि समाज को उन्नति की राह में कैसे ले जाना है यह आप सभी को निर्णय करना है आने वाले 3 व 4 दिसंबर को रायपुर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों लोग उपस्थित होंगे इसकी तैयारी अभी से करनी होगी प्रदेश अध्यक्ष नारायण गुप्ता ने कहा कि, समाज को संगठित करने की आवश्यकता है लोगों को जोडऩे की आवश्यकता है ।
राष्ट्रीय महासचिव सुनील गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के घर-घर तक सामाजिक कार्यों को पहुंचाना समाज के गरीब तबके को उन्नत करना समाज का कार्य है जिसे हम सबको मिलकर करना होगा जिसमें भारत देश के संपूर्ण लोगों की उपस्थिति होगी भिलाई ने पहले भी परिचय सम्मेलन कर एक इतिहास रचा है इसलिए भिलाई का सम्मेलन में महत्वपूर्ण योगदान होना चाहिए समाज के महिला प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभा गुप्ता एवम भिलाई समिति ने विधायक देवेंद्र यादव को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इसके पश्चात फूलों की होली खेली गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता, महासचिव सुनील गुप्ता, भिलाई जिले के अध्यक्ष नमित गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष शारदा गुप्ता, सचिव सुनील गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, श्याम गुप्ता, महिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, सुभाष गुप्ता विजय गुप्ता, ब्रिज नारायण गुप्ता, नीतू गुप्ता, नेहा गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता जवाहर गुप्ता पूनमचंद गुप्ता दिनेश गुप्ता महिला मंडल के पूर्व अध्यक्ष अनिता गुप्ता प्रभा गुप्ता सुनीता गुप्ता नेहा गुप्ता माया गुप्ता सोनम गुप्ता तेजप्रकाश गुप्ता अशोक गुप्ता शिवदत्त गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष श्री नारायण गुप्ता, महिला अध्यक्ष आशा गुप्ता, बालोद से समीर गुप्ता, बाल चंद गुप्ता प्रकाश गुप्ता मोनू गुप्ता, प्रशांत गुप्ता पट्टू गुप्ता, राजेश गुप्ता, प्रोफ़ेसर ओपी गुप्ता विष्णु दत्त गुप्ता विक्रम गुप्ता सौरभ गुप्ता हीरालाल गुप्ता अलका गुप्ता सतीश गुप्ता राजू गुप्ता भूपेंद्र गुप्ता प्रीति गुप्ता विकास गुप्ता वंदना गुप्ता माया गुप्ता योगिता गुप्ता, आरडी गुप्ता, पल्लवी गुप्ता, पूजा गुप्ता, प्रभा गुप्ता सहित प्रमुख समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।