ट्रेड यूनियन के राष्ट्रव्यापी हड़ताल, बैंक बंद रहने से कारोबारियों को दिक्कत का करना पड़ा सामना, बीएसपी के सभी गेट के बाहर नारेबाजी के साथ हुआ प्रदर्शन, संयंत्र में अप्रभावित रहा आंदोलन

28bh-9.jpg


भिलाईनगर। केन्द्र की विभिन्न श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में 28 व 29 मार्च का देश व्यापी हड़ताल की घोषणा की गई है। इसके पहले दिन आज संयुक्त यूनियन ने भिलाई इस्पात संयंत्र में सभी गेट के बाहर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। विभिन्न सेक्टर के कर्मचारी यूनियनों के साथ ही बैंक संगठनों ने भी हड़ताल का समर्थन करते हुए सोमवार और मंगलवार को बैंक बंद रखने का फैसला किया है। इससे बैंकिंग के कार्य प्रभावित हुआ।
बता दें देशव्यापी हड़ताल में संयुक्त मंच में आईएनटीयूसी, एआईटीयूसी, एचएमएस, सीआईटीयूए, आईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एसईडब्ल्यूए, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ और यूटीयूसी शामिल हैं। इसके अलावा यूनियनों ने कोयला, इस्पात, तेल, टेलिकॉम, पोस्टल, इनकम टैक्स, बैंक, बीमा जैसे क्षेत्रों में यूनियनों को भी हड़ताल में शामिल होने की अपील की है। इस हड़ताल को इन सेक्टरों से भी समर्थन मिल रहा है।


यूनियनों का दावा 20 करोड़ से ज्यादा कामगार ले रहे हैं हिस्सा
ऑल इंडियन ट्रेड यूनियन की जारी बयान में कहा गया है कि दो दिवसीय हड़ताल के दौरान देशभर में 20 करोड़ से अधिक कामगार हिस्सा ले रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में भी कृषि व अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले कामगार इसमें शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कोयला, स्टील, ऑयल, दूरसंचार, पोस्टल, आयकर, कॉपर, बैंक और बीमा क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों की कामगार संघों ने हड़ताल का नोटिस दिया है।
कर्मचारी संघों की प्रमुख मांगो में श्रम कानूनों में प्रस्तावित बदलावों को खत्म करने के साथ ही निजीकरण और सरकारी संपत्तियों की बिक्री प्रक्रिया पर रोक लगाना शामिल है। साथ ही मनरेगा के तहत काम करने वालों के लिए आवंटन बढ़ाने की मांग भी की जा रही है। वहीं बैंक यूनियन सरकारी क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण को रोकने की मांग कर रह हैं। साथ ही फंसे कर्ज की शीघ्र वसूली, बैंको द्वारा उच्च जमा दर, उपभोक्ताओं पर निम्न सेवा शुल्क और बैंक कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली की भी मांग है।


भिलाई इस्पात संयंत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन
दो दिवसीय हड़ताल का असर भिलाई-दुर्ग में भी रहा। भिलाई इस्पात संयंत्र में यूनियनों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आधी रात से ही यूनियनें लामबंद होने लगी थी। सोमवार सुबह से संयुक्त यूनियन के बैनर तले बीएसपी के सभी गेट पर नारेबाजी की गई। बहरहाल बीएएसपी की यूनियने दो दिनों की हड़ताल को सफल बनाने में लगी हुई हैं। बीएसपी में वेतन विसंगति का मामला आज के हड़ताल में छाया रहा।


बैंकों में कामकाज रहा ठप्प
हड़ताल के कारण भिलाई-दुर्ग के बैंकों में तालाबंदी रही। बैंक यूनियनों ने सिविक सेंटर बैंक परिसर में प्रदर्शन कर हड़ताल में अपनी भागीदारी दी। दो दिन पहले ही बैंकों के बाहर हड़ताल की नोटिस चस्पा कर दी गई। आज बैंकों में सामान्य कामकाज पूरा प्रभावित रहा। इस हड़ताल में बिजली कंपनी की यूनियनें भी शामिल हैं हालांकि कहा जा रहा है कि बिजली सेवाओं पर ज्यादा असर नहीं पड़ा।


scroll to top