कबीरधाम। थाना तरेगाँव जंगल के ग्राम बोदा मे- 25 से 27 मार्च 2022 तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कबीरधाम पुलिस एवं शहीद वीर नारायण कबड्डी क्लब ग्राम बोदा 03 जिला कबीरधाम के तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के कबड्डी खिलाड़ी एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न जिले एवं वनांचल ग्राम के खिलाड़ी गण अधिक संख्या में उपस्थित होकर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिए जिसके समापन के अवसर पर 27 मार्च 2022 को कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा कबड्डी के फाइनल मैच में खिलाडिय़ों के बीच पहुंच कर कबड्डी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर वनांचल ग्राम वासियों से मुलाकात किया गया।
पुलिस कप्तान के द्वारा कबड्डी मंच के माध्यम से अपने उद्बोधन में खिलाडिय़ों की अत्यंत सराहना करते हुए कहा गया कि जहां गर्मी काफी बढ़ चुकी है, और लोग घर के अंदर कूलर पंखे में रहना ज्यादा पसंद करते हैं, ऐसे समय में कबड्डी का अद्भुत मैच इन खिलाडिय़ों के द्वारा पूर्णता खेल भावना से खेला जा रहा है तथा आप सभी वनांचल ग्रामवासी इन सभी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए तेज धूप व भारी गर्मी में मैच का आनंद ले रहे हैं जो अपनी भव्यता को स्वयं प्रकट कर रही है ऐसे आयोजन की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है, कहकर शहीद वीर नारायण कबड्डी क्लब ग्राम बोदा 03 से जुड़े हुए पदाधिकारियों की सराहना कर बधाई दिया गया तथा उपस्थित ग्रामवासियों को अपने अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजने कहा गया
साथ ही यदि कोई ग्रामवासी छात्र-छात्राएं यदि कुछ वर्षों से अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं और वह पुन: शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩा चाहते हैं तो उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया, दसवीं 12वीं की ओपन परीक्षा में निशुल्क फार्म भरवाने से विद्यार्थी को निर्धारित परीक्षा सेंटर तक ले जाने तथा वापिस सुरक्षित घर लाने तक की जिम्मेदारी पुलिस की होगी कहा गया साथ ही विभिन्न राज्य एवं जिलों से आए कबड्डी खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा गया कि खेल हमेशा खिलाड़ी भावना से खेलना चाहिए हार से कभी घबराना नहीं तथा जीत के बाद अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त कर हारी हुई टीम को नीचा नहीं दिखाना चाहिए, क्योंकि खेल में हमेशा ही विजय हो यह संभव नहीं है, कभी हार तो कभी जीत प्रतियोगिता में लगा रहता है, कहकर विजेता टीम के.पी.एल. जिला मुंगेली को 5000/ रुपये नगद पुरस्कार एवं शील्ड/ हेलमेट प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता में द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे टीम को मोमेंटो/ हेलमेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री कौशल किशोर वासनिक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके, थाना तरेगाँव जंगल प्रभारी उप.निरीक्षक युवराज साहू, शहीद वीर नारायण कबड्डी क्लब ग्राम बोदा 03 के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्राम सरपंच प्रीतम मरावी, दुखेराम धुर्वे सामाजिक अध्यक्ष, प्रिंसिपल प्रेम टेकाम, बोड़ला ब्लॉक के कबड्डी अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न जिले एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों तथा कबीरधाम जिले के वनांचल नक्सल प्रभावित ग्राम के खिलाड़ी तथा ग्रामवासी महिला पुरुष एवं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे।