सरगुजा रेंज के प्रभारी आईजी रतन लाल डांगी ने ली रेंज के पुलिस अधीक्षकों को आम बैठक, नवरात्रि पर्व को देखते हुए धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के दिये निर्देश

RATANLALN.jpg


सरगुजा। सरगुजा रेंज के प्रभारी आईजी रतन लाल डांगी ने आज सरगुजा रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों की अहम बैठक ली। आईजी रतन लाल डांगी ने बैठक में कहा कि आगामी नवरात्रि पर्व को देखते हुए सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी फरियादी थाने से निराश हो कर न लौटे बल्कि थाना प्रभारी मित्रवत माहौल में उनकी शिकायत को सुन उस पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एसपी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगामी सम्भावित दौरे के लिए पूरी तैयारी करने के भी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि खैरागढ़ उपचुनाव के बाद मुख्यमंत्री सभी विधानसभा का दौरा कर सकते हैं। आईजी ने आगे कहा कि अपराधों पर रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएं व खासतौर पर महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों पर त्वरित एक्शन लिया जाए। उन्होंने सभी एसपी को कड़े शब्दों में सट्टा, जुआ, अवैध कबाड़ व नशीले मादक पदार्थ के विक्रताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को कहा।


scroll to top