सडक हादसा 4 की मौत : कार पेड़ से टकराने पर इंजीनियर दंपती समेत चार की मौत ,वाराणसी से वापस लौटते समय नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा..सभी भिलाई रहवासी

IMG-20220328-WA0918.jpg

भिलाईनगर 28 मार्च 2022:- इस्पात नगरी भिलाई की क्षत्रिय समाज की लाडली बेटी वंदना सिंह का वाराणसी से लौटते समय सडक दुर्धटना मे मॉ,पति व बेटी सहित दर्दनाक मौत हो गई बांदा : नेशनल हाईवे पर झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाराणसी से लौट रहे इंजीनियर दंपती समेत चार लोगों की झपकी लगने में कार की पेड़ से टकराने में मौत हो गई। मृतिका वंदना सिंह छत्तीसगढ सशस्त्र पुलिस बल के दिवंगत उपनिरीक्षक नरसिंह बिसेन की बडी पुत्री थी इस हादसे मे बिसेन की धर्मपत्नी चन्दावती बिसेन 65 साल की भी मौत हो गई है।मृतक इंजीनियर राकेश सिंह HSCL के सेवानिवृत्त हलधर प्रसाद सिंह के बडे सुपुत्र है राकेश के माता पिता शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के पास कॉलोनी मे निवासरत है।घटना के समय मृतक राकेश सिंह अपनी मॉ को इलाज के लिए वाराणसी के अस्पताल मे भर्ती करवाकर अपने पिता व भाई को अस्पताल मे छोड़कर लौट रहे थे उसी समय दोपहर 01 बजे हादसा हुआ। भिलाईनगर निवासी हलधर प्रसाद सिंह का 45 वर्षीय माइनिंग इंजीनियर पुत्र राकेश सिंह करीब 20 वर्षों से अपना घर बनवाकर परिवार के साथ छतरपुर मध्यप्रदेश के सटई रोड मोहल्ला ग्रीन एवेंयू में रहता था। दो दिन पहले वह अपनी 35 वर्षीय पत्नी वंदना सिंह, 11 वर्षीय पुत्री अनविका सिंह व 65 वर्षीय सास चंद्रावती बिसेन निवासी भिलाईनगर के साथ काशी विश्वनाथ भगवान के दर्शन करने व अपनी मां का उपचार कराने अपनी आईटेन कार CG07 MA 6309 से वाराणसी गए थे।

दर्शन व मॉ का उपचार कराने के बाद घर जाने के लिए निकले थे। जबकि हादसे के समय कार में वह अपनी पत्नी,सास व बच्ची समेत चार लोग सवार थे। गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम राधा स्वामी सतसंग आश्रम के पास कार अनियंत्रित होकर दूसरी साइड में खंती में कूदने के साथ कौउहा अर्जुन के पेड़ से टकरा गई। जोरदार हादसे में कार चला रहे इंजीनियर उसकी पत्नी व सास की मौके पर मौत हो गई। उसकी कार में सवार मासूम बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। राहगीरों व ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों की हालत देखकर पुलिस को सूचना दी। अतर्रा सीओ अंबुजा त्रिवेदी, शहर कोतवाली के निरीक्षक राजेंद्र सिंह रजावत, अतर्रा चुंगी चौकी इंचार्ज चंद्रप्रकाश तिवारी, खुरहंड चौकी प्रभारी वीरेंद्र त्रिपाठी ने कार सवार सभी लोगों को दो एंबुलेंसों से जिला अस्पताल पहुंचाया। जंहा उपचार के दौरान बच्ची ने भी दम तोड दिया।

खबर लगते ही इस्पात नगरी भिलाई मे माहौल गमगीन हो गया ।क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाईनगर ने उपरोक्त दुर्धटना मे मृतको को श्रध्दांजलि देते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त की है


scroll to top