भिलाईनगर/रिसाली 28 मार्च 2022:- नगर पालिक निगम रिसाली का पहला आम बजट महापौर शशि सिन्हा सदन में मंगलवार 29 मार्च को रखेगी। सदन की कार्यवाही सभापति केशव बंछोर की अनुमति से सुबह 11 बजे शुरू होगी। सामान्य सभा में केवल बजट संबंधी एजेंडा रखा गया है।
खास बात यह है कि रिसाली नगर पालिक निगम का पहला आम बजट होगा। जगह अभाव के कारण महापौर परिषद के सद्स्यों ने मैत्रीकुंज स्थित निगम के मंगलभवन में सामान्य सभा कराने का निर्णय लिया। व्यवस्थाओं का जायजा लेने निगम आयुक्त आशीष देवांगन सोमवार सुबह 10 बजे मंगलभवन पहुंचे थे। उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

