नवगठित रिसाली नगर निगम का पहला बजट… 110 करोड़ से निखरेगी रिसाली निगम क्षेत्र की तस्वीर, महापौर शशि सिन्हा का प्रस्तुत बजट 5 मिनट के अंदर ध्वनिमत से पारित… विपक्षी भाजपाई पार्षदों में समझ की कमी से नहीं हो पायी चर्चा… गोबर और कचरे से गैस बनाकर पाईपलाईन के जरिये घर-घर पहुँचाने की योजना

29-03-20221.jpg


भिलाईनगर। रिसाली नगर पालिक निगम की महापौर शशि सिन्हा ने पहला आम बजट प्रस्तुत किया। वे ठीक 11 बजकर 40 मिनट में गोबर से बने ब्रीफकेस में बजट दस्तावेज को लेकर मैत्रीकुंज स्थित सदन पहुँची। ठीक 12 बजे महापौर ने 110.51 करोड़ का बजट सदन में प्रस्तुत की। आदर्श निगम बनाने के लिए प्रस्तुत बजट को कांग्रेस पार्षदो ने ध्वनिमत से पारित किया। इसके बाद सभापति केशव बंछोर ने अपने आंसदी से बजट संकल्प पारित किए जाने की घोषणा करते चर्चा के लिए पार्षदों को आमंत्रित किया। लेकिन भाजपायी पार्षदों में चर्चा को लेकर कोई गंभीरता नजर नहीं आने से 5 मिनट में ही बजट पारित हो गया। बजट में गोबर और कचरे से गैस बनाकर पाईपलाईन के जरिये घर-घर पहुँचाने की योजना खास है।


रिसाली नगर पालिक निगम के पहला बजट शांति पूर्ण महौल में पारित किया। महापौर शशि सिन्हा ने सबसे पहले सदन पहुंची और सभापति केशव बंछोर का अभिवादन करते अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान दुर्ग ग्रामीण विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री व लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू व दुर्ग सांसद विजय बघेल के प्रतिनिधि के रूप में दीपक चंद्राकर सदन में उपस्थित थे। सभापति बंछोर ने सदन की कार्यवाही सुबह 11:45 बजे शुरू करते राज गीत का वाचन कराया। इसके बाद महापौर के दिवंगत ससुर मनबोधी राम सिन्हा को श्रद्धांजली दिलाते 2 मिनट कार्यवाही स्थगित रखते हुए पुन: शुरू कराया। ध्वतिमत से बजट पारित होने के उपरंात विपक्ष ममता यादव, विधि यादव, के साथ-साथ एमआईसी के सनीर साहू, चंद्रभान सिंह ठाकुर, विलास राव बोरकर, धर्मेन्द्र भगत ने बजट पर पक्ष रखा। पूरी बैठक में नये पार्षदों को पूरी कार्यवाही उनकी समझ से परे था। बैठक में सांसद प्रतिनिधि पप्पू चन्द्राकर, विधायक प्रतिनिधि के रूप में जितेन्द्र साहू मौजूद थे।


गृहमंत्री के प्रति किया आभार
महापौर ने अपने प्रतिवेदन की शुरूआत रिसाली गठन के लिए सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के लिए आभार व्यक्त कर की। जिसे पूरे सदन ने टेबल थपथपाते हुए समर्थन किया। महापौर शशि सिन्हा ने कहा रिसाली निगम के प्रथम कार्यकाल और प्रथम बजट प्रस्तुत करने का सौभाग्य मिला है। इस बजट में नगर विकास की अनेक संभावनाओं को देखा जा सकता है। जिस तरह से इस प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री गढ़बों नवा छत्ताीसगढ़ का सूत्र वाक्य दिया है, उसी को आदर्श मानकर हमारी परिषद ने गढ़बों नवा रिसाली का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि दलीय मतभेदों से परे और इस क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में वहां की मूलभूत आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए सर्वांगीण विकास करना हमारी प्रतिबद्धता है।

हमारा प्रयास है कि आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो। जनप्रिय सरकार की महात्वाकांक्षी याजनाओं को धरातल पर लाकर आम नागरिकों को लाभान्वित करना हम अपना महत्वपूर्ण दायित्व मानते है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर सरकार में सभी को सरल एवं सुलभ प्रशासन मिलेगा। मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। वार्डवार कार्ययोजना तैयार कर मूर्तरूप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की सुंदर बनाने के लिए नागरिक सहायसोग करे। न अतिक्रमण करे न करने दे। इस वित्तीय बजट में नया कर अधोरोपित नहीं किया गया है। महापौर ने कहा कि रिसाली निगम को 3 स्टार शहर का दर्जा प्राप्त हो गया है और अब 2 कदम आगे 5 स्टार नगर का तमगा प्रापत करने शासन प्रयास किया है। आगे बढ़ते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के मार्गदर्शन में गढ़त रिसाली, बढ़त रिसाली, नवा रिसाली, हमर रिसाली के सूत्र वाक्य के साथ आदर्श निगम बनने के लिए सम्यक प्रयास करेंगी।
आय-व्यय
अनुमानित बजट – 110.51 करोड़, राजस्व आय – 42.01 करोड़, पूंजीगत आय – 68.50 करोड़, राजस्व व्यय – 41.93 करोड़, पूंजीगत व्यय – 68.43 करोड़।
मुख्य कार्य सदन में रखे गए
मूलभूत सुविधा सड़क, नाली, पुलिया एवं निगम सम्पत्तियों का मरम्मत/संधारण- 1600 लाख। मांगलिक परिसर निर्माण- 175 लाख। अमृत मिशन योजना 2.0 (पाईप लाईन एवं उद्यान निर्माण)- 400 लाख। राज्य प्ररिवर्तत योजना (तालाबों का सांैदर्यीकरण)- 150 लाख। ट्रेचिंग ग्राउण्ड का विकास एवं अतिरिक्त टेऊचिंग ग्राउण्ड हेतु भूमि (टेऊचिंग ग्राउण्ड का विकास एवंसमतलीकरण) -100 लाख। मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत (सफाई उपकरण) कम्पोस्टिंग एवं डस्टबिन/ट्राय सायकल/मिनी ट्रीपर क्रय- 50 लाख। राज्य शहरी विकास अभिकरण अंतर्गत नगर पालिक निगम, रिसाली को स्वच्छ भारत मिशन (ठोस अपशिष्ठ) के क्रियान्वनयन हेतु ई-रिक्शा क्रय -85.80 लाख, 15 वे वित्त आयोग मद अंतर्गत कम्पोस्टिंग मशीन क्रय हेतु- 55 लाख, निकाय क्षेत्र रोड साइड प्लांटेशन -70 लाख, ट्रेक्टर सहित हाइड्रोलिक ट्राली -43.75 लाख, मरोदा सेक्टर आई.पॉकेट में फूटबॉल ग्राउण्ड निर्माण -348.64 लाख।


scroll to top