कांकेर। जिला कांकेर स्थित सीओबी भरेंडा 11 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल में सिविक एक्सन प्रोग्राम मेडिकल कॅम्प एवं ग्राम भरेडा मे स्पोर्टस क्लब का उद्घाटन कुलदीप सिंह, कमाण्डेंट 11 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की अध्यक्षता में किया। इस अवसर पर डॉक्टर ईरषाद एस के चिकित्सा अधिकारी शासकीय माध्यमिक स्कूल प्राथमिक पाठशाला, भरेंडा, ग्राम हुचाकोट, ग्राम तेमरूगांव, ग्राम चिलपरस, ग्राम देवगांव, ग्राम भंडापाल ग्राम हरानार एण्वं ग्राम टीकापारा से सरपंच पटेल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिलाएं और बुजर्गो सहित कुल 680 ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान रूपये 5,98,357 का स्टेशनरी आलमिरा, सोलर लैंप, टी शर्ट, साडी, दरी, कंबल, बैग, सिनटेक्स, वाटर कुलर, पानी का कॅपर, कॅरमबोर्ड, खेलकुद का सामान, कृषि का सामान, रोजमर्रा और कपडे वितरित किया गया। बीएसपी द्वारा मेडिकल कैंप के दौरान 123 लोगों का मुफ्त इलाज किया गया। सीमा सुरक्षा बल के इस कार्य से ग्रामीण बहुत खुश थे तथा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने का ग्रामीणों ने सीमा सुरक्षा बल से आग्रह किया।