5 अरब 23 करोड़ से लिखी जाएगी भिलाई शहर के विकास की गाथा… महापौर नीरज पाल ने पेश किया लाभ का बजट… विकास के साथ जनहित के कार्यों के लिए किये गये प्रावधान

166043276262f8317a30fbb.jpg


भिलाईनगर। नगर निगम महापौर नीरज पाल ने आज अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। बजट में उन्होंने शहर के विकास और जनहित में 5 अरब 23 करोड़ 6 लाख 48 हजार रुपए व्यय का प्रावधान आगामी वित्तीय वर्ष के लिए रखा है। वहीं इस दौरान 4 अरब 10 करोड़ 51 लाख 78 हजार रुपए आय होने का अनुमान लगाया है। प्रारंभिक शिलक 1 अरब 22 करोड़ 49 लाख 58 हजार रहने से वर्ष 2022-23 के अंत तक निगम के खजाने में 5 अरब 33 करोड़ 1 लाख 36 हजार रुपए आ जाएगा। जिससे बजट में 9 करोड़ 94 लाख 88 हजार रुपए लाभ होने का अनुमान रखा गया है।


नगर निगम भिलाई की सामान्य सभा में आज सभापति गिरवर बंटी साहू के आदेश पर महापौर नीरज पाल ने अपने कार्यकाल का पहला बजट प्रस्तुत किया। इस बजट में उन्होंने पूरे 70 वार्ड के लिए विकास कार्यों को आगामी वित्तीय वर्ष के दौरान अंजाम देने का इरादा प्रदर्शित किया है। महापौर ने अपने बजट में वित्त वर्ष 2022-23 में लोक कर्म विभाग के अंतर्गत भवन निर्माण हेतु 7 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए जाने का प्रावधान रखा है। इसमें सुपेला रेलवे स्टेशन के पास नवीन कार्यालय भवन निर्माण सहित अन्य समस्त तरह के भवनों का निर्माण शामिल है। दूषित जल निकासी के लिए 2 करोड़, सड़क निर्माण एवं संधारण के लिए 4 करोड़ 50 लाख, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत स्वच्छता एवं जन स्वास्थ्य मद में 42 करोड़ 70 लाख, पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्षारोपण, कुंओ और जलाशयों के संवर्धन हेतु 1 करोड़ 80 लाख एवं नगर के उद्यानों के सौंदर्यीकरण व रखरखाव के लिए 11 करोड़ 15 लाख रुपए खर्च किए जाने का प्रावधान किया गया है।


बजट में कार्यालयीन व्यय के लिए 4 करोड़ 39 लाख, नए वाहन, संधारण, मशीनरी आदि क्रय करने 14 करोड़ 85 लाख, मार्ग प्रकाश व्यवस्था के लिए 14 करोड़ 70 लाख, लोक स्वास्थ्य एवं सुविधाओं के अंतर्गत नलकूप खनन, पाइपलाइन विस्तार, स्टैंड पोस्ट,जल शोधन संयंत्र का संचालन आदि के लिए 31 करोड़ 35 लाख 68 हजार रुपए व्यय का प्रावधान है। इसके अलावा अन्य विविध व्यय मद में वृद्धा वस्था पेंशन, मार्ग पट्टिका, सियान सदन निर्माण, टाउनहॉल निर्माण, मुक्ति धाम में लकड़ी की व्यवस्था, तालाब सौंदर्यीकरण, सड़क किनारे यूरिनल, गौधन संवर्धन, सीवर ट्रीटमेंट स्पोट्र्स काम्प्लेक्स सोलर सिस्टम त्योहार में पंडाल व्यवस्था कब्रिस्तान विकास आदि कार्यों के लिए 3 अरब 5 करोड़ 17 लाख 15 हजार रुपए व्यय किया जाएगा।


भिलाई नगर स्टेशन के पास बनेगा नया कार्यालय
महापौर नीरज पाल ने नगर निगम के मौजूदा कार्यालय को भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास स्थानांतरित करने का प्रावधान बजट में रखा है। बजट अभिभाषण में श्री पाल ने बताया कि भिलाई शहर तेजी के साथ बिजनेस हब बनता जा रहा है। इस लिहाज से निगम के वर्तमान कार्यालय की जमीन का व्यवसायिक उपयोग किया जाना उचित प्रतीत होता है। पावरहाउस के रविशंकर शुक्ल मार्केट से सुपेला के आकाश गंगा चौक तक पूरी की पूरी व्यवसायिक जमीन है। इसलिए निगम का नया कार्यालय भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास स्थानांतरित करने की दिशा में काम किया जाएगा। आकाश गंगा के थोक सब्जी मंडी को भी सुपेला क्षेत्र के प्रियदर्शिनी परिसर के पास स्थानांतरित करने का प्रावधान बजट में रखा गया है। उन्होंने बताया कि जन सुरक्षा की दृष्टि से निगम द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पीने के शुद्ध पानी के लिए सार्वजनिक प्याऊ खोलने के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है। बजट बैठक के दौरान पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा, पीयूष मिश्रा, दया सिंह, विनोद सिंह, भोजराम भोजू ने पक्ष रखा।


पत्रकारों ने किया बजट बैठक का बहिष्कार
निगम के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि बजट बैठक शुरू होने के घंटे भर बाद तक पत्रकारों को बजट पुस्तिका नहीं दी गई। इसके लिए पत्रकारों ने सामूहिक रूप से बजट बैठक का बहिष्कार कर दिया। इससे पहले सदन में महापौर नीरज पाल के बजट वाचन खत्म होते ही भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा ने पत्रकारों को बजट पुस्तिका नहीं मिलने की ओर सभापति का ध्यानाकर्षण कराया। जिस पर एमआईसी सदस्य सीजू एंथोनी ने यह कहते हुए आग में घी डालने का काम किया कि पत्रकारों को पहले कभी भी बजट पुस्तिका नहीं दी गई है और जब महापौर ने वाचन कर ही दिया है तो उससे मिली जानकारी के अनुसार समाचार प्रकाशित किया जा सकता है। इसके बाद भी पत्रकार अपने दीर्घा में बैठे रहे। लेकिन बजट पर चर्चा शुरू हो जाने के बाद भी जब बजट पुस्तिका उपलब्ध कराने में निगम प्रशासन की कोई गंभीरता नहीं दिखी तो सभी पत्रकार सदन से बाहर निकल गए।? बाद में महापौर नीरज पाल बाहर आए और जनसंपर्क अधिकारी पी. सी. सार्वा से पत्रकारों को बजट पुस्तिका उपलब्ध कराने को कहा। तब जाकर मामले का पटाक्षेप हो सका।
अध्यक्ष महोदय
विश्व की सबसे बड़ी भगत सिंह की प्रतिमा का साक्षी यह शहर मिलाई जिसका अतीत अनेक विरासत, उपलब्धियों और नायकों से भरा पूरा है, यह मेरा सौभाग्य है कि मिनी इण्डिया के नाम से पुरे देश में विख्यात भिलाई शहर के प्रथम सेवक के रूप में इस शहर का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मुझे मिला इस नगर पालिक निगम भिलाई से मेरा नाता पिछले दो दशकों से रहा।
मैने अपनी आँखों से इस नगर निगम की उपलब्धियों देखी, कार्यशैली देखी, चुनौतियों देखी, उससे लडऩे का जज्बा देखा, मैनें हमारे कर्मठ अधिकारी-कर्मचारी देखे, कई अधिकारी कर्मचारी मेरे सामने सेवा निवृत्ति हुए. मैनें इस शहर की तीस वर्षों की राजनीती देखी, जनप्रतिनिधि देखे उनका जज्बा देखा, आज इनमें से बहुत से लोग हमारे बीच नहीं हैं, उन सभी को मैं नमन करता हूँ। एक लंबा अनुभव मेरा इस नगर निगम में सेवा देने का रहा, अध्यक्ष महोदय इस दौरान जो अनुभव रहा. वह यह है कि चाहे कोई भी पद हो, कोई भी संगठन या विचार हों. इस शहर के हर व्यक्ति ने केवल भिलाई का भला चाहा, इसे आगे बढ़ाने और बढ़ता देखने कि बात कही है. आज इस नगर निगम के सभागृह में कई नए चेहरे हैं।
युवा चेहरे हैं इसके पीछे भी एक बड़ी सोच और दृष्टिकोण है, जिसने ऐसा युवा नेतृत्व शहर में तैयार किया है. आज इस सदन में मेरे बहुत से पुराने साथी, आज साथ नहीं हैं, ईश्वर की नियति के सामने हम सभी नतमस्तक हैं मैं, उन सभी को नमन करता हूँ, बहुत से ऐसे साथी हैं जो चुनाव जीतकर सदन में नहीं पहुँच सके लेकिन उनकी भी भावनाओं का सम्मान रखने की जिम्मेदारी मेरी है।
आज इस शहर के प्रथम सेवक के रूप में इन सभी जनों की भावनाओं का सम्मान रखते हुए मैं काम करूंगा, यह विश्वास दिलाता हूँ।
अध्यक्ष महोदय, पिछले दो वर्ष पुरे विश्व के लिए चुनौती पूर्ण रहे, कोरोना महामारी के प्रकोप ने दुनिया की बड़ी बड़ी ताकतों को झुका दिया लेकिन यह कोरोना भी हमारा मनोबल कमज़ोर नहीं कर सका, पूरा शहर इस महामारी के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ा और एक विषम परिस्थिति से हम बाहर आए। इस दौरान इस महामारी ने हमारे बहुत से साथियों को हमसे छीन लिया, मैं इस सदन के माध्यम से उन सभी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ।
अध्यक्ष महोदय, मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता जिसने जनसेवा की भावना लिए एक छोटी सी शुरुआत की थी, लेकिन मेरे नेता और इस प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुझे महापौर के रूप में भिलाई की जनता की सेवा करने का अवसर दिया। मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया माननीय जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर जी, दुर्ग लोकसभा से सांसद विजय बघेल भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, वैशालीनगर विधायक विद्यारतन भसीन, सभापति गिरवर बंटी साहू सहित समस्त एम.आई.सी. सदस्य, पार्षदगण के प्रति आभार प्रकट करता हूँ।


सम्मानित साथियों,
पिछले तीन वर्षों में भिलाई में जो सार्थक बदलाव हुए हैं. प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस की सरकार आने के बाद रोजगार मूलक योजनाओं और आम आदमी के आय को ध्यान में रखते हुए काम किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ की जन-भावना सर्वोपरि रही, मैं छत्तीसगढ़ की जन सरोकार से जुड़ी सरकार के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए बजट 2022-23 इस सदन के समक्ष रखता हूँ।
अध्यक्ष महोदय,
रामराज्य की कल्पना की बात हम कहते हैं. सबसे पहले इस देश में रामराज्य की बात महात्मा गांधी ने कही थी कि राम राज्य कैसा हो? रामराज्य सुशासन, सर्वधर्म संभाव, समान अधिकार एवं समान न्याय प्रणाली का प्रतीक होता है, रामराज्य सबसे प्रथम अपने कर निर्धारण के लिए जानी जाती है… इसके लिए तुलसीदास जी ने लिखा है
बरसत हरसत सब लखें, करसत लखे न कोय तुलसी प्रजा सुभाग से, भूप भानु सो होय
यानी सरकार को टैक्स सूर्य की भांति लेना चाहिए जैसे सूर्य भाप के रूप में नदी, नालों, तालाबों सभी से छोटा छोटा अंश लेता है लेकिन किसी को पता नहीं चलता लेकिन जब उसी भाप को वर्षा के रूप में लौटाता हैं तब प्रत्येक जीव जंतु मानव उससे लाभान्वित होता है। ठीक उसी प्रकार हम टैक्स ऐसा लें कि किसी भी व्यक्ति की जेब में ज्यादा असर ना हो, लेकिन जब उसी टैक्स का इस्तेमाल जनता के हित में किया जाए, उससे पूल बनें, सड़क बने, स्कूल-कॉलेज बनें, शहर का विकास हो तो सबको पता चले और हर वर्ग उससे लाभान्वित हों. इस बार श्रीराम राज्य की कल्पना की मूर्तरूप देते हुए हमनें किसी भी प्रकार का अतिरिक्त कर ना लेने अथवा ना बढ़ाने का फैसला लिया है.
वर्ष 2022-23 हेतु नगर पालिक निगम भिलाई के अनुमानित बजट के प्रमुख बिंदु एवं आधार आप सभी के समक्ष प्रस्तुत करता हूँ।
मुख्यमंत्री द्वारा 17 नगर पालिक निगमलाई को दिनांक 23 मार्च 2022 कर दी गई है। निगम के लिए एक ऐतिहासिक है।
यही मुख्यमंत्री के अनुरूप की सीएसआईडीसी की भूमि में पट्टा प्रदान करने की प्रक्रिया है। लापरवाहीपूर्व हरकत किया और हमने पूरी दुनिया में शा ने इस या जयीको एक नई दी जाए भिलाई की नागरिकों को एक और तेजी से आगे इसनियर कुछ लिए और बनेगा हमारे सभी अधिकारी-कर्मचारी इस सदन में भी इसके बनेगे।


आदरनीय सादियों तक कार्यालय भी स्थापित है। जिसे निर्माण इस क्षेत्रको करने हेतु है।
भिलाई की दिशा की ओर कामर्शियल उप्रेदश और प्रदेश होने के साथ ही साथ भारत का सबसे है। हमें मदद मिलेगी। आज है। प्रदेश की अत्यंत टीर एवं उत्पादों का उप-विक्रय किया को जिसकी नगर पालिक निगम काक क है है.इसके अधर्म की कहाकि भारत सरकार ले।
भिलाई ने सदैव अपना स्थान सुरक्षित रखा है. जिसमें सन 2017 में मिलाई शहर ने ओ.डी.एफ. सूची तथा 2019 में ओ.डी.एफ. में अपना नाम दर्ज कराया है। साथ ही ईस्ट जोन के अंतर्गत क्लीन सिटी में द्वितीय स्थान भी प्राप्त किया है, एवं जन जागरूकता पर स्कॉर्च अवार्ड (गोल्ड) से भी सम्मानित किया गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में पूरे भारत देश में 4237 शहरों में से मिलाई शहर 11वां स्थान प्राप्त कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा सम्मानित किया गया है. एवं 2021 में नगर पालिक निगम मिलाई को कचरा मुक्त शहर हेतु 3 स्टार रेटिंग की उपाधी भी प्राप्त हुई।
में आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि की स्वच्छ-सुग्धर और सुंदर मिलाई की लक्ष्य को पूरा करते हुए मिलाई की जागरूक-प्रबुद्ध जनता के सहयोग, अधिकारी-कर्मचारी की मेहनत और ? जनप्रतिनिधियों के दम पर भिलाई देश का सबसे स्वच्छ शहर बनेगा।
आज पुरे भारत वर्ष में विभिन्न प्रकार के प्रदुषण यथा वायु प्रदुषण, जल प्रदुषण एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एक जटील समस्या है जिस हेतु 15वें वित्त आयोग द्वारा प्रदत्त राशि के निम्नानुसार कार्य इस वर्ष के भीतर ही कराये जायेंगे।


निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट के पुनर्चक्रीकरण एवं प्रसंस्करण की इकाई निर्माण एवं परिवहन की व्यवस्था हेतु राशि 2.00 करोड़ रूपये का व्यय प्रावधानित है।
विभिन्न चिन्डीत स्थानों पर वायु प्रदुषण के नियंत्रण एवं वायु प्रदुषण मापक यंत्र डिस्प्ले हेतु CAAQMS (Continuous Ambient Air Quaility Monitoring Station) कंटीनिवेश एमबीएंट एअर क्वालिट मानिटेरिंग स्टेशन की स्थापना हेतु 2.50 करोड का व्यय प्रावधानित है।
वायु प्रदुषण नियंत्रण हेतु नगर निगम भिलाई अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया जावेगा जिस हेतु राशि 1.25 करोड़ रूपये का व्यय प्रावधानित है।
नगर निगम भिलाई अंतर्गत चिनहित क्षेत्रों में मिस्टफाउंटेन स्थापित किया जावेगा जिस हेतु राशि 2.50 करोड़ का व्यय प्रावधानित है।
प्रदुषण नियंत्रण में उपयोगी वाटर स्प्रे मशीन / रोड़ वाशिंग मशीन क्रय किया जायेगा जिस हेतु राशि 2.00 करोड़ रूपये का व्यय प्रावधानित है।
ऑक्सी-जोन निर्माण कार्य किया जावेगा जिस हेतु राशि 2.00 करोड़ रूपये का व्यय प्रावधानित है।
नगर निगम क्षेत्रांतर्गत क्षतिग्रस्त मार्गो के संधारण हेतु (सड़क मरम्मत दस्ता) गठित कर समय सीमा में निराकरण किया जावेगा जिस हेतु राशि 1.00 करोड़ रूपये का व्यय प्रावधानित है। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्रस्तावित राशि से डामरीकृत सड़कों का निर्माण किया जावेगा जिस हेतु राशि 5.00 करोड़ रूपये का व्यय प्रस्तावित है, एवं विभिन्न मार्गों के चौड़ीकरण हेतु 9.00 करोड़ रूपये प्रस्तावित है।
पर्यावरण के अनुकूल सड़कों का निर्माण किया जावेगा जिस हेतु राशि 2.00 करोड़ रूपये का प्रस्तावित है।
ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जायेगा जिस हेतु राशि 130 करोड़ का है।
फीकल सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जायेगा जिस हेतु राशि 1.50 करोड़ पेयजल आपूर्ति अमृत मिशन फेज 1 एवं 2 का कार्य करते हुए मिलाई निग के निर्माण के साथ साथ (77 एमएलडी 66 एमएलडी एवं एमडीयन संयंत्र का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसके अंतर्गत कुलकि.मी. वितरण लाइन-41.00 कि.मी. हमारे लक्ष्य 50580 नग में से 42605 घरेलू एवं 7975 नवीन नल कनेक्शन एवं मीटर लगाने का कार्य पूर्ण किया है एवं शेष बचे इंटर कनेक्शन का कार्य प्रगतीरत है।
प्रस्तावित है।
हमारा प्रयास है कि मिलाई को शुद्ध एवं स्वच्छ जल की पूर्ति हो जिसके लिए नगर निगम क्षेत्र में 10 नग नये वाटर एटीएम लगाये जायेंगे। जिसमें नि:शुल्क शुद्ध जल प्रदाय किया जायेगा।
शिक्षा भिलाईनगर निगम क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हमारा लगातार प्रयास जारी है जिसके अंतर्गत खुर्सीपार नवीनकॉलेज भवन, वृहद ऑडिटोरियम का जीर्णोधार का कार्य सुधारू रूप से जारी है. राज्य शासन की योजना स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल वर्तमान में मिलाई नगर निगम अंतर्गत 03 स्थान पर संचालित है। जिसमें अंतर्गत होने वाले विभिन्न विकास कार्य जैसे कि प्रायोग शाला निर्माण कार्य, नवीन भवन निर्माण, अतिरिक्त कमरा निर्माण, बैडमिटन कोर्ट निर्माण, बॉलीबॉल कोर्ट निर्माण, डोम शेड निर्माण, बारकेट बॉल कोर्ट निर्माण किया जा रहा है, एवं नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अन्य शालाओं को अपग्रेड कर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में परिवर्तित करने हेतु प्रयास किये जायेंगे।
स्वास्थ्य: भिलाई के स्लम में रहने वाली हमारी माताओं बहनों की स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित दाई दीदी क्लिनिक को नागरिकों द्वारा पसंद किया गया और इसकी सफलता को देखते हुए शासन की मदद से अतिरिक्त दाई-दीदी क्लिनिक कैम्प संचालित किए जायेंगे. शहर की जनता को दवाइयों में पडऩे वाले भार को कम करते हुए शहरभर में 05 (पॉवर हॉउस कैंप 01, सेक्टर 09, शास्त्री मार्केट नंदिनी रोड, लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल) में श्री धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित हैं. इस योजना का लाभ भी जनता को मिल रहा है. नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शहर के अन्य क्षेत्र में भी धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर खोले जायेंगे।
खेल: अध्यक्ष महोदय एक समय था जब मिलाई की पूरी जनता पन्त स्टेडियम और जयंती स्टेडियम में आश्रित थी, लेकिन पिछले समय में हमने सेक्टर 09, सेक्टर 05, सेक्टर 02, सेक्टर 01, हाउसिंग बोर्ड, श्रीराम चौक, शहीद वीर नारायण सिंह नगर ऐसे 07से अधिक वृहद ग्राउंड तैयार किए, स्पोट्र्स कोम्प्लेक्स का कार्य पूर्ण हुआ. खुर्सीपार में वृहद स्पोट्र्स ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य जारी है. कोहका में एस्ट्रोटर्फ बैडमिन्टन कोर्ट बनाने जा रहे हैं.
भिलाई के खेल प्रेमियों एवं खिलाडियों की भावनाओं को देखते हुए अब आगे शांति नगर मैदान, गुरु घासीदास नगर मैदान, केनाल रोड स्थित दोनों मैदान, गल्र्स स्कूल के पीछे स्थित मैदान सेक्टर 04 मैदान, सेक्टर 06मैदान, सेक्टर 10 मैदान एवं सेक्टर 07 मैदान और हडको लाल मैदान को भी खेल प्रांगण के रूप में तैयार करने जा रहे हैं. शासन की राजीव गांधी युवा मितान योजना अंतर्गत भिलाई में भी मितान क्लब की स्थापना की जायेगी।
सब्जी मार्केट व्यवस्थापन: अध्यक्ष महोदय, जब हम भिलाई को कामर्शियल हब के रूप में स्थापित करने की बात कहते हैं तब हमारा सबसे प्राथमिक कार्य सुपेला सब्जी मार्केट का व्यवस्थापन है बड़े लम्बे समय से मांग रही योजनाएं बनी लेकिन हमारी मंशा को मूर्तरूप नहीं मिल सका आज कामशियल हब के लक्ष्य को पूरा करते हुए सुपेला सब्जी मंडी का व्यवस्थापन करते हुए प्रदर्शनी परिसर के पास नयीव्यवस्थित एवं सर्वसुविधा युक्त होल सेल सब्जी मंडी तैयार की जाएगी जहाँ व्यापारियों की सुविधा हमारी मुख्य प्राथमिकता होगी।
गार्डन एवं उद्यानिकी भिलाई के धरोहर शहीद पार्क को वैचारिक संस्था के रूप में विकसित किया। जायेगा, आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह और हमारे शहीदों को समर्पित यह प्रांगण देशभक्ति के केंद्र के रूप में उभर कर आई है जिसे आगे बढ़ाते हुए इसे वैचारिक केंद्र बनाया जायेगा.
आज शहर में 126 से अधिक उद्यान तैयार किए जा चुके हैं जिनके रख-रखाव से साथ ही स्व-रोजगार के दृष्टीकोण से सभी उद्यानों में अस्थायी गुमटी तैयार किए जायेंगे, जिनका संचालन का जिम्मा महिला स्व-सहायता समूहों एवं दिव्यांगों को प्राथमिकता से दिया जायेगा, जिससे उद्यानों के रख-रखाव के साथ ही रोजगार सृजन किए जा सकेंगे साथ ही उद्यानों के रख-रखाव का जो • आर्थिक व्यय भार निगम पर पड़ता है उसे कम किया जा सकेगा। एवं महिला सशक्तीकरण हेतु. थीमेटीक पिंक टॉयलेट, पिंक गार्डन का निर्माण किया जायेगा।
राज्य प्रवर्तित योजना: छत्तीसगढ़ की चिन्हारियों को सहेजने शासन की राज्य प्रवर्तित योजना में भिलाई का योगदान सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से सेक्टर 02 छठ मैया शीतला तालाब, नेहरू नगर स्थित गुरु नानक देव जी भेलवा तालाब, खुर्सीपार बापूनगर तालाब से तर्ज पर सभी 36 तालाबों का संरक्षण, संवर्धन का काम किया जायेगा।
अधो. संरचना मद:
अधो. संरचना मद अंतर्गत नवीन सडक निर्माण, भवन निर्माण, पेच रिपेरिंग वर्क, (बीटी एवं सीसी) पूर्व में निर्मित जर्जर भवनों का संधारण, प्रकाश व्यवस्था, डोम शेड निर्माण कार्य, विभिन्न चौक-चौराहों का सौदर्यीकरण कार्य किया जायेगा।
युवाओं हेतु
राज्य शासन का बजट पेश करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा पीएससी एवं व्यापम की परीक्षाओं की शुल्क माफ की गयी, इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। मुख्यमंत्री के इस फैसले से प्रभावित करनगरद्वारा सेंटर्स संचालित किए जायेंगे, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी में जुटे परिवार से आने वाले बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग का लाभ मिल सके इसी के साथ ही इंटरनेट डिजिटल वल्र्ड की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए श्री राम चौक खुर एवं गुरु शीतला तालाब को फ्री वाई-फाई जोन बनाया जायेगा
मार्ग सौन्दयीकरण: शहर की सुंदरता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सडकको ए सौन्दयीकरण किया जायेगा जिसकी शुरुआत कर्मा चौक से परदेशी चौक एवं नगर मुक्तिधाम तक, नेहरू नगर गुरुद्वारा मार्ग में किया जायेगा। शहर की सुरक्षा शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मुख्य कनेक्टिविटी वाले क्षेत्र को सीसीटीवी से लैस किया जायेगा।
वेडींग जोन नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत पथ विक्रेता ठेला खोमचे लगाने वालों को चिन्हित कर वेडींग जोन निर्माण कार्य किया जायेगा। फिट भिलाई मूवमेंट: भिलाई के नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने प्रति माह फिट मिलाई मूवमेंट अंतर्गत विभिन्न खेल–मनोरंजन एवं जन-जागरूकता से जुड़े आयोजन किए जायेंगे
नाम पटीका नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत स्थित समस्त मकानों के रिकार्ड, संधारण हेतु नाम पढ़ी का लगाने का कार्य किया जायेगा।
इंदिरा प्लेस: पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी जी के नाम पर स्थापित भिलाई का हृदय स्थल जिसे भिलाई का कनॉट प्लेस भी कहा जाता है। उस सिविक सेंटर में नेहरु आर्ट गैलरी, ट्रैफिक पार्क, रथ पार्क क्षेत्र को नया रूप देते हुए वर्तमान ट्रेंड अनुसार तैयार करने और नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट पार्किंग, टायलेट, रेस्ट एरिया साथ ही टॉय ट्रेन, लैंड स्केपिंग, मिनी राइड. ज्वाइंट व्हील एवं मोन्यूमेंट पार्क लाइट एंड साउंड शो, गेट वे, मोर्डन चौपाटी तैयार किए जायेंगे।
होर्डिंग फ्री सिटी भिलाई शहर को होर्डिंग फ्री सिटी की ओर ले जाया जायेगा, जिस हेतु स्मार्ट एड पॉलिसी अंतर्गत युनिपोल, रुश्वष्ठ स्क्रीन को बढ़ावा दिया जाएगा
निगम दस्तावेजों का डिजिटलीकरण: नगर पालिक निगम भिलाई के पुराने दस्तावेजों, रिकॉर्ड को सहेजने हेतु दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया जायेगा, मार्च 2021 तक के रिकॉर्ड सहेजे जायेंगे एवं भविष्य में सभी दस्तावेज डिजिटल मेंटेन किए जायेंगे.
मूलभूत मद अंतर्गत : नगर पालिक निगम भिलाई में विगत वर्षों में मूलभूत मद अंतर्गत कराये जाने वाले संधारण के प्रकृति के कार्यों की लागत राशि को शासन द्वारा प्राप्त पत्र का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए 3 लाख से बढाकार 4 लाख किया जावेगा।


scroll to top