कबीरधाम। जिले को अपराध मुक्त बनाने पुलिस कप्तान डॉ.लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र के आम जनों से मिलकर क्षेत्र में यदि किसी प्रकार के असामाजिक तत्व किसी असामाजिक कृत को अंजाम दे रहे हैं, तो उन पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा क्षेत्र में आम जनों से मुलाकात कर यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो बेझिझक होकर थाना आकर या दूरभाष के माध्यम से सूचित करने कहा गया है तथा लगातार पंडरिया क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक-28/03/22 को ग्राम गंडई निवासी थाना हाजिर आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम प्रतापपुर का कमलेश कुमार बनर्जी पिता साधराम राम उम्र 33 साल का अपने आप को उचे पहुंच वाला बताकर शक्कर कारखाना भोरमदेव एवं लौहपुरूष शक्कार कारखाना विसेसरा पंडरिया के उच्च अधिकारियों से अच्छा जान पहचान है,
बताकर किसानों को झांसा में लेकर किसान संजय चन्द्रवंशी, दानीराम चन्द्रवंशी, अजय चन्द्रवंशी, साकिनान गंडई खुर्द थाना पांडातराई एवं मनोज चन्द्रवंशी, प्रेमलता चन्द्रवंशी ग्राम कोको एवं ओमप्रकाश चन्द्रवंशीर, दिलीप चन्द्रवंशी साकिन पटुवा थाना कुण्डा से गन्ना बेचने की शेयर प्रमाण पत्र के एवज में 10-10 हजार रूपये लेकर एवं नाम परिवर्तन के नाम से 3000 रूपये कुल 63000 रूपये लेकर शक्कर कारखाना के नाम पर फर्जी स्टाम्प व शील मोहर लगाकर शेयर प्रमाण पत्र देने कि रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जिस पर थाना पण्डरिया में अपराध क्रमांक 117/2022 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी के द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना से अवगत कराया गया जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी गणों के द्वारा थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश देकर टीम गठित कर जल्द से जल्द आरोपी को सलाखों के भीतर पहुंचाने कहा गया।
वरिष्ठ अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक श्री मुकेश यादव के द्वारा टीम गठित कर उक्त आरोपी का पता तलाश हेतु लगाया गया जिस पर जल्द ही पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुआ और आरोपी कमलेश कुमार बनर्जी पिता साधराम उम्र 33 साल साकिन प्रतापपुर थाना पांडातराई जिला कबीरधाम को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुआ व आरोपी के कब्जे से फर्जी तरिके से बनवाये हुए 02 नग कोरा शेयर प्रमाण पत्र भोरमदेव सहकारी कारखाना मर्यादित कवर्धा एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना पंडरिया के नाम से बनवाये हुए गोंल सील एवं 01 नग स्टाम्प तथा शेयर क्रमांक को चिन्हांकित करने वाला रोलर को जप्त कर आरोपी को 29 मार्च 2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से स.उ.नि. प्रहलाद चन्द्रवंशी, पंचराम वर्मा, प्र.आर. राधेश्याम चन्द्रवंशी, आर. प्रभाकर बंछोर, द्वारिका चन्द्रवंशी, कीर्ति वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।