खिलाड़ियों के रेल यात्रा में रियायत प्रारंभ की जाए सांसद विजय बघेल

IMG-20220310-WA0193.jpg

भिलाईनगर 30 मार्च 2022:- दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने खिलाड़ियों की रेल यात्रा में रियायत पुनः देने की मांग लोकसभा के सत्र के दौरान रेल मंत्री से की सांसद विजय बघेल ने लोकसभा में कहा कि हमारे देश में बहुत होनहार खिलाड़ी हैं इनके विकास हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के निरंतर प्रोत्साहन एवं उन्नयन के लिए खेल विभाग के माध्यम से अनेक योजनाएं जारी है परंतु बहुतायत राज्य के खिलाड़ी गरीब वर्ग एवं मध्यम वर्ग से आते हैं जिनका प्रतिशत अधिक है राज्य सरकार खिलाड़ियों की सुविधाओं हेतु उचित ध्यान नहीं दे पाती कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी सेहत एवं रेल यात्रा का खर्च वहन करने में भी सक्षम नहीं है लेकिन उन सब में भरपूर काबिलियत है ।रेल मंत्रालय द्वारा पूर्व में रेल यात्रा में 50% राशि में रेल यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही थी मगर करोना कॉल के समय से खिलाड़ियों की रेल रियायत यात्रा बंद कर दी गई है जो तत्कालीन स्थिति में आवश्यक भी थी मगर वर्तमान में स्थिति सामान्य हो गई है राज्य के अनेक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आरंभ हो चुकी है रेल मंत्री से निवेदन है कि खिलाड़ियों की रेल यात्रा रियायत को पुनः प्रारंभ किया जाए ताकि खिलाड़ियों के आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिल सके।


scroll to top