राजनांदगाँव। पीडि़ता रिपोर्ट दर्ज करायी कि शादी के दो साल बीत जाने के बाद भी हमारा बच्चा नही हो इसी दौरान किसी माध्यम से पता चला कि चंदू बाबा सिलघट पो0 भिभोरी तह0 बेरला जिला बेमेतरा का रहने वाला कि गुप्त रोगो एवं नि:संतान लोगो की संतान प्राप्ति के लिए झाड़ फूंक एवं जड़ी बूटी से ईलाज करता है तब वे आपसी सलाह से गा्रम सिलघट जाकर चंदू बाबा से संपर्क किये तब चंदू बाबा से शर्तिया ईलाज करने के लिये 70,000/- में बात हुआ था, पहली बार पति द्वारा चंदू बाबा को प्रार्थीआ के घर परमालकसा आने पर घर मे 50000/- रूपये दिये थे, तब चंदू बाबा उसे कमरे में अकेले ले जाकर झाड़-फूंक के बहाने से बाल खुलवाएं एवं उसके हाथ बाह में हाथ फेरे थे एवं भस्म राख बदन ऊपर फेंके थे एवं दोबारा जब सिलघट गये तो चंदु बाबा की पत्नी को 20000/- रूपये दिये थे,
जब भी वह अपने पति के साथ चंदु बाबा के घर ईलाज के मैं जाती तो चंदु बाबा उसे अकेले देवता घर मे ले जाकर पूजा पाठ और झाड़ फुंक के बहाने बाल खुलवाये तथा हाथ बाह मे हाथ फेरते और भस्म(राख) मेरे उपर फेंकते थे, जिसे मैं झाड़ फुंक का हिस्सा मानकर अपने पति को नही बतायी थी, जब कोई रिजल्ट नही आया तो चंदू बाबा को फोन करने पर तुम्हारे घर आकर देखेंगे और घर का बंधन करना पड़ेगा जिसका अलग से खर्चा देना पड़ेगा बोले फिर घर बंधन एवं बच्चा पैदा करने के एवज मे मेरे पति चुरेन्द्र मारकण्डे द्वारा उसकी पत्नि मुन्नी सेन को 80000/- रूपये दिये, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी कोई रिजल्ट नही मिला तो हम दोनो पति पत्नि सिलघट चंदू बाबा के घर गये फिर सारी बाते बताये फिर चंदू बाबा झाड़ फुंक के लिए देवता घर मे मुझे अकेले ले जाकर झाड़ फुंक के बहाने बुरी नियत से इज्जत लेने के नियत से अश्लील हरकते करने लगे तब वह घर आते समय चंदू बाबा के सारी हरकतो को अपने पति को बतायी
जिसके बाद परिवार में आपसी सहमति से दिये गये कुल 150000/- रूपये वापस लेने सिलघट बाबा के घर गये तो मै पैसा नही दुंगा आज तक किसी ने पैसा नही मांगा है और न ही किसी को दिया हूं जो मांगेगा उसको झाड़ फुंक एवं मंतर से खटिया मे सोये हुए हालत मे खतम कर दुंगा कहकर धमकी देने लगा, चंदू बाबा एवं उसकी पत्नि मुन्नी सेन दोनो मिलकर झाड़ फुंक से बच्चा पैदा करने का प्रलोभन देकर पैसा का ठगी किये है एवं बुरी नियत से उसके साथ छेडछाड किये है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दिया गया बाद पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के दिये दिशा निर्देश एवं सीएसपी गौरव राय व निरीक्षक श्री अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी चिखली श्री शक्ति सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी पता साजी हेतु रवाना हुए एवं प्रकरण के आरोपी चंदु बाबा एवं उसकी पत्नी मुन्नी सेन को उनके घर ग्राम सिलघट जिला बेमेतरा से पकडा गया।
आरोपीगण 01. चन्दु सेन पिता स्व. रामजी सेन उम्र 48 साल, 02. मुन्नी सेन पति चंदु सेन उम्र 40 साल दोनो निवासी ग्राम सिलघट, पुलिस चौकी कटरका थाना बेरला जिला बेमेतरा छ.ग. द्वारा धारा 354,420 भादवि का अपराध घटित करने पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपीगण को 30 मार्च 2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी शक्ति सिंह, सउनि नंदकुमार फरदिया, म.प्र.आर. 680 सुषमा सोनकर, आर.0 1253 नेमकरण, आर. 1224 राजकुमार बंजारा, आर. चा. 1602 वीरेन्द्र मण्डावी का महत्वपूर्ण योगदान एवं सराहनीय भूमिका रहा है।
आरोपीगण :- 1. चन्दु सेन पिता स्व. रामजी सेन उम्र 48 साल, 2. मुन्नी सेन पति चंदु सेन उम्र 40 साल दोनो बेमेतर थाना बेरला जिला बेमेतरा छ.ग.