सीओबी खोरगांव, 11वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल कांकेर द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्राम, मेडिकल कैंप का आयोजन एवं स्पोर्टस क्लब की स्थापना

kk4.jpg


भिलाईनगर। 31 मार्च 2022 को 11:30 बजे से जिला काकेर स्थित सीओबी खोरगांव, 11 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने ग्राम खोरगाव में सिविक एक्सन प्रोग्राम मेडिकल कैम्प एवं स्पोर्टस क्लब का उद्घाटन संजय शर्मा, उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय रायपुर की अध्यक्षता में किया गया है। इस अवसर पर कुलदीप सिंह, कमाडेंट 11 वीं वाहिनी एवं डॉक्टर ईरशाद एस के चिकित्सा अधिकारी सहित आसपास के गांवों से सरपंच पटेल, स्कूल के बच्चे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिलाएं और बुजर्गो सहित कुल 880 ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

इस दौरान रूपये 6,09,2999/- का स्टेशनरी वील चेयर, सोलर लैंप, टी शर्ट, साडी, दरी, कंबल, बैग, सिनटेक्स, वाटर कुलर, पानी का कैंपर, कैरमबोर्ड, खेलकुद का सामान, कृषि का सामान, रोजमर्रा और कपड़े वितरित किया गया। बीएसपी द्वारा मेडिकल कैंप के दौरान 170 लोगो का मुफ्त इलाज एवं दवाईयां वितरित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों एवं स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सीमा सुरक्षा बल के इस कार्य से ग्रामीण बहुत खुश थे तथा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने का ग्रामीणों ने सीमा सुरक्षा बल से आग्रह किया।


scroll to top