राजभाषा तकनीकी प्रस्तुति प्रतियोगिता के चैंपियंस ट्रॉफी पर जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सत्यवान नायक ने किया कब्जा

ashTak.jpg


भिलाईनगर। इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित राजभाषा तकनीकी प्रस्तुति प्रतियोगिता-2022 के बहुप्रतिष्ठित चैंपियंस ट्रॉफी पर जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सत्यवान नायक ने किया कब्जा। राजभाषा तकनीकी प्रस्तुति प्रतियोगिता-2022 के अंतिम चरण की प्रतिस्पर्धा इस्पात भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) प्रेमकुमार झा विशेष रूप से उपस्थित थे। जिसमें संयंत्र की सर्वोच्च पांच टीमों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। दो चरणों में आयोजित राजभाषा तकनीकी प्रस्तुति प्रतियोगिता-2022 में आलेख व प्रस्तुति के माध्यम से विजेता का खिताब जीतने में जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सत्यवान नायक सफल रहे।


इस प्रतियोगिता के नियमानुसार खिताब जीतने वाले विभाग के राजभाषा समन्वय अधिकारी को भी सम्मानित किया जाता है। इस नियम के तहत वरिष्ठ प्रबंधक सत्यवान नायक को जनसंपर्क विभाग के राजभाषा समन्वय अधिकारी होने के नाते भी समारोह में सम्मान-पट्टिका प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस प्रकार नायक दोहरी सफलता पाने में सफल रहे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में महाप्रबंधक प्रभारी (एमएस) सुब्रत प्रहराज, महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) समीर गुप्ता, महाप्रबंधक (पीपीसी) संजय कुमार, महाप्रबंधक (एसएमएस-2) दीनामणि नायक, महाप्रबंधक (यूआरएम) शिशिर शुक्ला तथा उपमहाप्रबंधक (कार्मिक-लौह एवं इस्पात) अजय कुमार उपस्थित थे।


मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) प्रेमकुमार झा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हिंदी का प्रयोग तकनीकी क्षेत्र में भी बढऩे लगा है। हिंदी के प्रयोग से हम अपनी टीम को आगे ले जाने में सफल होंगे। साथ ही उन्होंने राजभाषा विभाग के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
विदित हो कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा तकनीकी प्रस्तुति प्रतियोगिता-2022 का समग्र आयोजन किया गया। जिसका विषय था कार्यक्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर श्रेष्ठ निष्पादन । इस विषय पर दो चरणों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों की प्रतिभागी टीमों ने अपनी प्रविष्ठी प्रस्तुत की। जिसके तहत विषय से संबंधित सार-संक्षेप तथा पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन का प्रथम चरण में निर्णायकों द्वारा मूल्यांकन कर सर्वोच्च पांच श्रेष्ठ टीमों को अंतिम चरण में प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया गया। अंतिम चरण में पहुंचने वाली पांच टीमों में शामिल थे सी एंड आईटी, आरसीएल, राजहरा माइन्स, पॉवर एवं ब्लोइंग स्टेशन तथा जनसंपर्क विभाग। कार्यक्रम का संचालन व समन्वय सहायक प्रबंधक (संपर्क प्रशासन एवं राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन राजभाषा विभाग के मनोज सोनी ने किया।


scroll to top