साईं कॉलेज एंप्लॉयई वेलफेयर सोसायटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में भिलाईनगर रेलवे स्टेशन बस्ती में नि:शुल्क वस्त्र एवं स्टेशनरी सामग्री वितरण

sai3.jpg


भिलाईनगर। साईं कॉलेज एंप्लॉयई वेलफेयर सोसायटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में भिलाईनगर रेलवे स्टेशन बस्ती में नि:शुल्क वस्त्र एवं स्टेशनरी सामग्री वितरण करने का कार्यक्रम अयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत भिलाई नगर रेलवे स्टेशन बस्ती के जरूरतमंद लोगों को कपड़े व बच्चों को कॉपी, किताब एवं पेंसिल वितरित की गई। साईं कॉलेज एंप्लॉयई वेलफेयर सोसायटी के द्वारा निरंतर जरूरतमंदों की मदद की जाती रही है। सोसायटी के द्वारा समाज सेवा संबंधी अनेक कार्य किए जाते रहे हैं।


आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी .बी. तिवारी, डिप्टी डायरेक्टर आइक्यूएसी सेल कोऑर्डिनेटर डॉ. ममता सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ विमल कुमार, डॉ प्रतिभा गुमास्ता डॉ. वर्षा वर्मा, डॉ. अंजु कुमारी, डॉ. सोनल खंडेलवाल, कु, शशि साहू एवं स्टाफ व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में महाविद्यालय प्रबंधन, समस्त प्राध्यापक एवं स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।


scroll to top