रायपुर। राजधानी रायपुर के रिंग रोड नंबर 2 में भारी मालवाहक वाहन चालकों द्वारा अवैध रूप से नो पार्किंग पर वाहन पार्क कर सुगम यातायात में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा था जिसे गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर एमआर मंडावी एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सतीश कुमार ठाकुर के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात टाटीबंध निरीक्षक विशाल कुजूर एवं थाना प्रभारी यातायात भनपुरी निरीक्षक नीलकंठ वर्मा के नेतृत्व में दल बल के साथ टाटीबंध चौक से भनपुरी तिराहा तक नो पार्किंग में खड़ी भारी मालवाहक वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
उक्त विशेष अभियान कार्यवाही के तहत टाटीबंध चौक से भनपुरी चौक तक यातायात रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अनाउंसमेंट करते हुए नो पार्किंग में अवैध रूप से खड़े भारी मालवाहक वाहन चालकों को तत्काल वाहन हटाने निर्देशित किया गया किंतु कुछ भारी मालवाहक वाहन चालकों द्वारा समझाइस के बावजूद वाहन नहीं हटाया गया जिसके परिणाम स्वरूप नो पार्किंग में अवैध रूप से पार्किंग किए गए कुल 26 मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही किया गया।
बता दे कि पूर्व में भी यातायात पुलिस रायपुर द्वारा रिंग रोड नंबर 2 मैं लगातार विशेष अभियान कार्यवाही करते हुए नो पार्किंग में अवैध रूप से खड़ी वाहनों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए मोटर यान अधिनियम के तहत कारवाही कर पार्किंग मुक्त किया गया था किंतु पिछले कुछ दिनों से भारी मालवाहक वाहन चालकों द्वारा रिंग रोड नंबर 2 में अवैध रूप से नो पार्किंग पर वाहन पार्क करने की शिकायत मिलने पर यातायात पुलिस द्वारा इनके विरुद्ध पुन: विशेष अभियान चालू किया गया।