सांस्कृतिक-साहित्यिक प्रकोष्ठ एवं एस एस फाउंडेशन द्वारा नारी शक्ति रत्न सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न

SNG2.jpg


भिलाईनगर। सांस्कृतिक-साहित्यिक प्रकोष्ठ एवं एस एस फाउंडेशन द्वारा नारी शक्ति रत्न सम्मान समारोह का आयोजन एसएनजी विद्या भवन सेक्टर 4 में 31 मार्च को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के 20 महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं प्रोत्साहन के लिए नारी शक्ति रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र यादव एवं विशेष अतिथि में पुष्पा यादव, सारिका शाह, अर्चना यादव, ज्योति सिंह, रतना डोकानिया की उपस्थिति रही। सोनम श्रीवास्तव, शिखा राय, श्रद्धा साहू, रितु गिरी, मधु चौकसे, नोमिन साहू, ललिता राव, शाहिन खान, मोनिका साहू, पिकी साहू, नीतु गुप्ता,सारिका पांडे, सरिता परघनिया, भारती खनडेकर, शांता शर्मा, जागृति वर्मा, रुखमणी यादव इन सभी महिलाओं का सम्मान किया गया। सहयोगकर्ता में सुभाष मलिक, राजू उके, अनिल साहू और मंच संचालन से माया बेनर्जी इन सभी का सांस्कृतिक-साहित्यिक प्रकोष्ठ, शहर अध्यक्ष शिखा साहू ने हदय से धन्यवाद दिया।


scroll to top