साईं महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के द्वारा मॉडल कंपटीशन का आयोजन

IMG-20220401-WA0956.jpg


भिलाईनगर। साईं महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के द्वारा मॉडल कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गए वर्किंग स्टेटिक मॉडल का प्रदर्शन किया गया । सभी प्रतिभागियों द्वारा आकर्षक मॉडल की प्रस्तुति की गई।


साईं कॉलेज विज्ञान संकाय के द्वारा समय-समय पर बच्चों के ज्ञान वर्धन के लिए इस प्रकार के मॉडल व पोस्टर के एग्जीबिशन का आयोजन किया जाता रहा है जिससे छात्र-छात्राओं के अंदर क्रिएटिविटी का संचार हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की डिप्टी डायरेक्टर डॉ ममता सिंह तथा प्रिंसिपल डॉ डी बी तिवारी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पी सी पांडा (पूर्व प्राचार्य गवर्नमेंट वी व्हाय टी पी जी ऑटोनॉमस कॉलेज दुर्ग), डॉ अनुपमा अस्थाना (प्राध्यापक गवर्नमेंट वी व्हाय टी पीजी ऑटोनॉमस कॉलेज दुर्ग) तथा डॉ दुर्गा प्रसाद राव ( प्राचार्य श्री शंकराचार्य महाविद्यालय) कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।


वर्किंग मॉडल कैटेगरी में प्रथम स्थान पर केशव और ग्रुप (बीएससी सेकंड ईयर) द्वितीय स्थान पर विष्णु और ग्रुप (एमएससी सेकंड सेमेस्टर बायोटेक) व तृतीय स्थान पर काजल और ग्रुप (एम एस सी सेकंड सेमेस्टर रसायन) एवं सांत्वना पुरस्कार मोहम्मद इब्राहिम और ग्रुप को दिया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विज्ञान संकाय के सभी प्राध्यापकों ने अपना योगदान दिया।


scroll to top