सीएसवीटीयू के विद्यार्थियों से नामांकन शुल्क एवं अन्य शुल्क के नाम पर वसूली का एनएसयुआई ने विरोध

7.jpg


भिलाईनगर। जिला एनएसयुआई के तत्वाधान में एवं एनएसयुआई राष्ट्रीय संयोजक आशीष यादव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के 1 मात्र तकनीकी विश्वविद्यालय, छतीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा 16 मार्च 22 को एक आदेश निकाला गया, जिसमें पूर्व प्रदेश प्रवक्ता आकाश यादव ने बताया कि, विश्वविद्याल ने विद्यार्थियों को नामांकन शुल्क एवं अन्य शुल्क के नाम पर विद्यार्थियों से वसूली स्वरूप जैसे-यूनिवर्सिटी डेवलोपमेन्ट फीस-500/प्रति वर्ष, सेंट्रल लाइब्रेरी/ई-लाइब्रेरी फीस-2000/प्रति वर्ष, ट्रेनिंग एवं प्लेसमनेट फीस-125/प्रति वर्ष, स्वरूप जमा करने के लिए निरंतर छात्रों को बाध्य किया जा रहा था।

अत: विश्वविद्यालय के इस आदेश का एनएसयुआई द्वारा विरोध करते हुए विभिन्न कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्रों के साथ 2 घंटे तक नारे-बाजी एवं विश्वविद्यालय कुलपति एम.के. वर्मा के कार्यालय का 1 घंटे तक घेराव किया गया जिसके फलस्वरूप प्रबंधन को एनएसयुआई की बातों को सुनना पड़ा एवं कुलपति जी के समक्ष 10 लोगो का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष गुरलीन सिंग एवं प्रदेश संयुक्तमहासचिव आकाश कनोजिया के साथ कुलपति महोदय जी के समक्ष चर्चा हुई एवं चर्चा उपरांत इन बढ़े हुई शुल्क को कुछ कम करने पर बात बनी जैसे डेवलपमेंट शुल्क में कमी, एनरोलमेंट शुल्क में कमी एवं लाइब्रेरी शुल्क में कमी किये जाने के संधर्भ में कुलपति जी के द्वारा सार्थक आश्वाशन एनएसयुआई के पदाधिकारियों को दिया गया।

जिससे छात्रों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। अत: इस क्रम में दुर्ग एनएसयुआई ने विश्वविद्यालय को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि अगर 3 दिनों के भीतर समस्याओं को सुलझाते हुए लिए गए फैसलों को प्रत्येक कालेज में आदेश जारी करते हुए निर्णय नही लिया गया तो , हृस्ढ्ढ बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय का घेराव करेगी एवं उग्र आंदोलन करेगी। जिसमें पूर्ण रूप से जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रबंधन की होगी। जिसमें मुख्य रुप से एनएसयुआई प्रदेश संयुक्तमहासचिव आकाश कनोजिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गुरुमुख मैहरा, पूर्व विधासभा ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र बाघमारे, राहुल मिश्रा, विशेष गौतम, अमन सोनी, शिवम तोमर, फतेह सिंग, कारण वैष्णव, असफाक अंसारी, आयूब खान ,प्रशांत राव, लोकेश भारती, शुभम शर्मा, शुभम सिंह ,कोमल नेताम, सौरभ, तुषार, रोहन, विनीश साहू, हर्ष यादव, अक्षय कुर्रे आदि सैकड़ों के संख्या में एनएसयुआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथी एवं विभिन्न कालेजो के सेकड़ो छात्र उपस्थित थे ।


scroll to top