कबीरधाम पुलिस की अनोखी पहल, कक्षा 12वीं ओपन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले नक्सल प्रभावित वनांचल क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक पहुँचाने के लिए नि:शुल्क वाहन कराये गए उपलब्ध

IMG-20220401-WA0974.jpg


वनांचल क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने चलाया जा रहा अभियान
कबीरधाम। जिले के वनांचल क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर स्वयं तथा परिवार जनों के उज्जवल भविष्य निर्माण करने के लिए कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में वनांचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामवासी बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पढ़ाई छोड़ चुके छात्र छात्राओं को पुन: ओपन परीक्षाओं की निशुल्क फार्म भरवा कर आवश्यक शिक्षा संबंधी सामग्री प्रदान कर छात्र-छात्राओं की हर संभव मदद की जा रही है।


आज 01 अप्रैल 2022 को जिले के वनांचल नक्सल प्रभावित बोड़ला अनुविभाग के स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा समय पर 12वीं ओपन परीक्षा में वाहनों की दिक्कत की वजह से ना पहुंच पाने की जानकारी पुलिस कप्तान के संज्ञान में आने पर तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को 12वीं ओपन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने तथा परीक्षा पूर्ण होने के बाद सुरक्षित उनके घरों तक वापस छोडऩे हेतु वाहन एवं सुरक्षा व्यवस्था प्रदान किया गया, साथ ही बोड़ला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कुछ दूर पर पुलिस हेल्प डेस्क लगाकर विद्यार्थियों को यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो अवगत कराने कहा गया। जिससे वनांचल क्षेत्र के छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों के द्वारा पुलिस के अधिकारी जवानों की खूब सराहना की गई।


scroll to top