भिलाई नगर 02 अप्रैल 2022:- भिलाई इस्पात संयंत्र को बेहतर उत्पादन की बदौलत स्थापित करने के लिए अपना खून पसीना बहाने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रति प्रबंधन की संवेदनशीलता गायब है। जीवन के अंतिम पड़ाव में इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर-9 अस्पताल में बेहतर चिकित्सक, दवा और उपचार तक नसीब नहीं हो रहा है।कभी मध्यभारत का सर्वश्रेष्ठ अस्पताल के रूप में पहचान बनाने वाले इस सेक्टर-9 अस्पताल की बदहाली और अन्य समस्याओं को लेकर राज्यसभा सदस्य सुश्री सरोज पांडेय ने दिल्ली में केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पीड़ा को भी रखा। बताया कि प्रबंधन लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में कटौती कर रहा है। ऐसे में उक्त सेवानिवृत्त कर्मचारी कहां जाएं।शुक्रवार को दिल्ली में राज्य सभा सदस्य सुश्री सरोज पांडेय ने केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान डा पांडेय ने भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यरत कर्मचारी, सेवानिवृत कर्मचारी तथा भिलाई में निवासरत अन्य नागरिकों की समस्याओं पर उनसे विस्तार से चर्चा की।
सुश्री सरोज पांडेय ने इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह को बताया कि 800 बिस्तर वाला यह अस्पताल कभी अत्याधुनिक सुविधाओं, विशेषज्ञ डाक्टरों, पर्याप्त स्टाफ व दवाइयों के लिए जाना जाता था। स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र मे पूरे प्रदेश मे अग्रणी संस्थान हुआ करता था ।लेकिन विगत कुछ वर्षो से भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की उदासीनता और असंवेदनशील के कारण सेक्टर 09 अस्पताल स्वंय ही बीमार हो गया है।अस्पताल मे विशेषज्ञ चिकित्सक नही रह गये है,कई महत्वपूर्ण विभाग बंद हो गये है अथवा बंद होने की कगार पर है,विभिन्न सेक्टर मे संचालित स्वास्थ्य केंद्र बंद कर दिये गये है,सेक्टर 09 अस्पताल मे लगातार स्वास्थ्य सुविधा मे कटौती की जा रही है।स्टाफ से लेकर विशेषज्ञ डाक्टरों की भी भारी कमी
भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर-9 अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं, स्टाफ से लेकर विशेषज्ञ डाक्टरों की भी भारी कमी हो गई है। सबसे बुरी स्थिति उन सेवानिवृत कर्मचारियों की है जिन्होंने अपना जीवनकाल इस इस संयंत्र के विकास में झोंक दिया है। अब सेवानिवृत्त होने के बाद इन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है। यह अत्यंत दुखद है कि ऐसे वृद्ध लोगों को सेक्टर-9 असपताल में बेहतर चिकित्सा तो दूर की बात दवा भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उनकी यह समस्या किसी भी संवेदनशील व्यक्तिको द्रवित कर देती है।केंद्रीय मंत्री ने कही भिलाई आने की बात
केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने राज्य सभा सदस्य सरोज पांडेय को आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का समय सीमा में निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह स्वयं बहुत जल्द भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा करेंगे। स्थानीय स्तर की जितनी समस्याएं उठाई हैं उनका स्वयं अवलोकन कर उसे निराकृत करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सेक्टर-9 अस्पताल में सारी सुविधाएं दी जाएगी..