भिलाईनगर। सेक्टर 2 श्री संत शिरोमणी नामदेव महाराज गुडी पाडवा नवरात्र त्यौहार प्रशांत कुमार क्षीर सागर निवास स्थान पर प्रति वर्ष की भांति खुशी एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया उषा क्षीरसागर ने जानकारी बताया कि गुड़ी पाडवा का त्यौहार कैसे कथा और कैसे तैयार करते हैं गुड़ी हर साल चैत्र मास की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को गुड़ी पाडवा का पर्व मनाया जाता है इसी दिन चेत्र नवरात्रि भी शुरू होती है माता के नौ रूप नव दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ नवरात्र प्रवेश प्रारंभ होता है यह 9 दिनों तक पूजा पाठ अभंग हरिपाठ हवन सभी भक्तजन नवरात्र पूजा की शुरुआत होती है।
महाराष्ट्र समुदाय के लोगो ने गुडी पाडवा त्योहार खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं आज सेक्टर 2 मैं प्रशांत कुमार क्षीरसागर श्री संत शिरोमणी नामदेव महाराज मंदिर कलश स्थापना आरती भजन मंगल गीत का आयोजन किया गया सभी भक्तों ने भगवान के नाम का स्मरण कर जय घोष किया पूजा के पश्चात आरती एवं महाप्रसाद का आयोजन ।
सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर सभी भक्तों प्रशांत कुमार क्षीरसागर उषा क्षीरसागर ओम पीयूष शिरसागर राजेश क्षीरसागर प्रहलाद शिरसागर नेहा क्षीरसागर अनिल शीला उ र कू डें कांता बोबडे संचय वो बड़े अखिलेश सेंद रे सिंधु सिंद रे वीणा उ र कु डै गणेश फू से सभी भक्तजन उपस्थित थे।