भिलाईनगर 03 अप्रैल 2022:- मिलाई फेरो इस्पात श्रमिक संघ, भिलाई के पदाधिकारियों की बैठक में भारत सरकार का उपक्रम फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड को निजी हाथों में बेचने के केन्द्र सरकार के निर्णय का विरोध एवं श्रमिकों के नये वेतनमान में हो रही देरी को लेकर भी अंसतोष व्यक्त किया।यूनियन की बैठक 3 अप्रैल को सुबह 10 बजे यूनियन कार्यालय सड़क 13, सेक्टर 6 के प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ने की। बैठक में सर्वप्रथम यूनियन के महासचिव मो. तनवीर ने केन्द्र सरकार निर्णय के बारे में तथा इस संबंध में 1 अप्रैल 22 को जो प्रबंधन को ज्ञापन दिया उस संबंध में भी सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी। यूनियन के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के निर्णय अलौकतांत्रिक, गैर जिम्मेदारना एवं श्रमिक विरोधी हैं तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को निजी हाथों में बेचकर देश की अर्थव्यवस्था को भी क्षति पहुंचाना हैतथा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया यूनियन ने प्रबंधन को विरोध स्वरुप जो पत्र लिखा है उसके अनुसार सर्वप्रथम 4 अप्रैल 22 को सभी श्रमिक कार्य के दौरान काली पट्टी लगाकर अपना विरोध शांतिपूर्ण ढंग से दर्ज कराएंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया यदि सरकार / प्रबंधन हमारे उपरोक्त मांगो पर अविलंब निर्णय नहीं लेता है तो श्रमिक अगले कड़े कदम उठाने के लिए विवश होंगे।
बैठक में अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष भुनेश्वर ठाकुर, धनेश राम ठाकुर, कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश दास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह, उपाध्यक्ष शरद ठाकुर, चेतन लाल वर्मा महासचिव मो. तनवीर एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।