चाय नाश्ता तो दूर बम्लेश्वरी भक्त पदयात्रियों को पानी तक नसीब नहीं…. खुर्सीपार गेट से दुर्ग जेल तिराहा तक सिर्फ एक सेवा पंडाल….. रात में थकान मिटाने सड़क के किनारे खुले में सो रहे पदयात्री

IMG-20220404-WA0183.jpg

भिलाईनगर 04 अप्रैल 2022:- नवरात्रि में डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्री बम्लेश्वरी भक्तों को इस बार भिलाई शहर में चाय नाश्ता तो दूर कंठ तर करने के लिए पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है।‌ खुर्सीपार गेट से लेकर दुर्ग जेल तिराहे के बीच सेक्टर 4 में लगा एकमात्र सेवा पंडाल पदयात्रियों की संख्या के मुकाबले नाकाफी साबित हो रहा है। रात में थकान मिटाने पदयात्रियों को सेन्ट्रल एवेन्यू सड़क के किनारे खुले में सोना पड़ रहा है।

फोरलेन सड़क पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य चालू रहने से प्रशासन ने इस बार डोंगरगढ़ पदयात्रियों के लिए खुर्सीपार गेट से मुर्गा चौक से सेन्ट्रल एवेन्यू होते हुए सेक्टर 9 हॉस्पिटल चौक से तालपुरी, ठंगड़ा बांध ओवरब्रिज, जेल तिराहा होकर पुलगांव चौक के रास्ते का निर्धारण किया है। लेकिन प्रशासन ने इस नए रास्ते में पदयात्रियों के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। नतीजतन डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों को खुर्सीपार गेट से लेकर दुर्ग के जेल तिराहा तक चाय नाश्ता और विश्राम के लिए सुरक्षित व व्यवस्थित जगह नहीं मिल पा रही है।

भिलाई टाउनशिप के सेन्ट्रल एवेन्यू में सेक्टर 4 पेट्रोल पंप के पास आप पार्टी की ओर से डोंगरगढ़ पदयात्रियों के लिए डॉ. मनोज अग्रवाल के द्वारा फलाहार की व्यवस्था रखी गई है। पूरे भिलाई शहर में यही एक जगह है जहां पदयात्रियों को थकान मिटाने के लिए व्यवस्था मिल रही है। लेकिन पदयात्रियों की संख्या को देखते हुए यह जगह कम पड़ रही है। लिहाजा पूर्व वर्षों की तरह रात के वक्त भिलाई शहर के किसी सेवा पंडाल में विश्राम करने की सोंच के साथ डोंगरगढ़ जाने निकले पदयात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

आलम यह है कि भिलाई में रात्रि विश्राम की योजना बनाकर निकले रायपुर जिले के पदयात्रियों को खुर्सीपार गेट के रास्ते से गुजरने के दौरान सेवा पंडाल के अभाव में खुले में सोना पड़ रहा है। ऐसे पदयात्री टाउनशिप में मुर्गा चौक से सेक्टर 9 चौक के बीच सेन्ट्रल एवेन्यू सड़क के किनारे खुले में रात बिताने को मजबूर हैं। इस दौरान जहरीले सांप और बिच्छू के दंश का शिकार होने की आंशका पदयात्रियों के साथ बनी हुई है।

नगर निगम का पंडाल भी नदारद

पूर्व के वर्षों में डोंगरगढ़ पदयात्रियों के लिए नगर निगम द्वारा पंडाल लगाकर पीने के पानी और विश्राम की व्यवस्था होती थी। लेकिन इस ऐसी व्यवस्था नदारद है। भिलाई-3 में पुराना बस स्टैंड के पास पदयात्रियों के लिए स्वयंसेवी संगठन द्वारा सेवा पंडाल लगाया गया है। लेकिन उसके बाद दुर्ग के जेल तिराहा के बीच लगभग 20 किमी के दायरे में केवल सेक्टर 4 में ही आप पार्टी का सेवा पंडाल है।‌ जबकि पहले पदयात्रियों के लिए फोरलेन सड़क का रास्ता तय होता था तो डबरा पारा तिराहे से लेकर नेहरू नगर चौक तक थोड़े थोड़े अंतराल पर सेवा पंडाल में पदयात्रियों के लिए हर जरूरी सुविधा उपलब्ध रहती थी।


scroll to top