भिलाईनगर। फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड के अधिकारी और कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार के निर्णय के खिलाफ आज काली पट्टी लगाकर अपना विरोध जताया। कम्पनी के कर्मचारी एवं अधिकारियों ने आरोप लगाया कि, फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड को निजी हाथों में बेचने के केन्द्र सरकार के निर्णय का विरोध एवं श्रमिकों के नये वेतनमान में हो रही देरी को लेकर भी श्रमिकों में भी अंसतोष व्यक्त है। इस संबंध में यूनियन ने प्रबंधन के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि, केन्द्र सरकार के निर्णय अलोकतांत्रिक, गैर जिम्मेदारना एवं श्रमिक विरोधी हैं तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को निजी हाथों में बेचकर देश की अर्थव्यवस्था को भी क्षति पहुँचाना है।
यह भी निर्णय लिया गया यूनियन ने प्रबंधन को विरोध स्वरुप जो पत्र लिखा है उसके अनुसार सर्वप्रथम 4 अप्रैल 22 को सभी श्रमिक कार्य के दौरान काली पट्टी लगाकर अपना विरोध शांतिपूर्ण ढंग से दर्ज कराया है। आज के शांतिपूर्ण विरोध स्वरूप आंदोलन में कार्यकारी अध्यक्ष भुनेश्वर ठाकुर, धनेश राम ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह, उपाध्यक्ष शरद ठाकुर, चेतन लाल वर्मा, महासचिव मो. तनवीर सहित कम्पनी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने आज सुबह से ही अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी लगाकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए कार्य पर उपस्थित रहे। युनियन के एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही केन्द्र सरकार के इस निर्णय के खिलाफ दुर्ग के सांसद विजय बघेल, राज्य सभा सदस्य सुश्री सरोज पाण्डेय, भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव व सूबे के मुखिया भूपेश बघेल से मुलाकात कर अपनी ज्वलंत मूलभूत समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापन सौंप कर उचित कार्यवाही करने का माँग करेंगे। युनियन के इन नेताओं द्वारा शीघ्र ही मुलाकात की जायेगी।