दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले आरोपियों के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी करने आईबी को लिखा पत्र, स्मृति नगर के धारा 306 के आरोपी अभिषेक गौर एवं भिलाई नगर के आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ रिकी पारख के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने प्रक्रिया आरंभ

166043219162f82f3f49232.jpg


महादेव आईडी के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा बाजी करने वालों पर नकेल कसने दुर्ग पुलिस का अभियान – हंटर
अभियान के माध्यम से लगातार जारी है सट्टेबाजों के खिलाफ कार्यवाही
देश छोड़ जाने वाले सट्टेबाजों के लिए दुर्ग पुलिस के प्रतिवेदन के आधार पर जारी किया जायेगा लुकआउट सर्कुलर
दुर्ग पुलिस की ऑनलाइन सट्टे बाजी पर लगातार कार्यवाही जारी
भिलाईनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बी एन मीणा के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में जिले में जुआ सट्टा ऑनलाइन आई. पी. एल. क्रिकेट मैचो में सट्टे के कारोबार पर नियंत्रण व अंकुश लगाने लगातार अभियान हंटर के तहत कार्यवाही जारी है, इसी क्रम में आई.पी.एल. टुर्नामेंट शुरू होने के बाद से सट्टेबाजो पर धर पकड़ की कार्यवाही थाना से टीम बनाकर एवं मुखबिर की सूचना पर से रेड कार्यवाही किया जा रहा है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा आईपीएल ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप एवं अन्य के माध्यम से जुआ, सट्टा खिलाने वाले खाईवाल एवं संचालकों पर नकेल कसने अभियान- हंटर चलाया गया है, जिस पर स्मृति नगर के अपराध क्रमांक 179/2022 धारा 306, 34 भादवि के प्रकरण के आरोपी अभिषेक गौर पिता भरत गौर का लुक आउट सर्कुलर जारी करने व साथ ही थाना भिलाई नगर के अपराध क्रमांक 544/2021 धारा 342, 384, 386, 34 भादवि के प्रकरण के आरोपी पुष्पेंद्र कुमार पारख उर्फ रिकी पारख पिता रूपचंद पारख के ख़िलाफ़ भी लुक आउट सर्कुलर जारी करने इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा प्रतिवेदन के माध्यम से शीघ्र जारी करने का आग्रह किया गया है।लुक आउट नोटिस का उपयोग अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (जैसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों या समुद्री क्षेत्र, बंदरगाहों) पर आव्रजन जांच में किया जा सकता है। जिससे आरोपी विदेश भागने में सफल ना हो कर, पकड़ा जाता है।


scroll to top