श्रीश्री बाल गणपति समाजम पल्ली सारदी समाज का बनेगा भवन, लोक निर्माण विभाग प्रभारी एकांश बंछोर ने किया भूमि पूजन, विधायक देवेंद्र यादव ने की थी घोषणा,जल्द शुरू होगा काम

IMG-20220404-WA1149.jpg


भिलाईनगर। निगम भिलाई के न्यू खुर्सीपार क्षेत्र में गार्डन के पास श्रीश्री बाल गणपति समाजम पल्ली सारदी समाज का भवन बनाया जाएगा। करीब 9 लाख की लागत से भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसका आज भूमिपूजन कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पीडब्ल्यूडी प्रभारी नगर निगम भिलाई व विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर उपस्थित रहे। भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल के निर्देश पर एकांश बंछोर ने समाज के प्रभूत्वजनों के साथ मिलकर समाजिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। पंडित ने पूरे विधि विधान के साथ भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न कराया। इसके बाद एकांश बंछोर ने नारियल तोड़कर पूजा करके भूमिपूजन किया और उन्होंने कहा कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से समाज के भवन का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। करीब 9 लाख की लागत से विधायक निधि से समाजिक भवन बनेगा। इससे समाज के लोगों को सामाजिक कार्यक्रम के लिए सुविधा होगी। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष आर बालकृष्णा ने बताया कि करीब 50 साल पहले उनके पूर्वज यहां आए थे। जो यहां नौकरी करने के बाद वापस अपने गांव चले गए। इसलिए भिलाई में सामाज के पास कोई भवन व जगह नहीं थी।

पिछले साल मकर संक्राति के दौैरान भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव उनके समाजिक कार्यकम में शामिल हुए। तब समाज के लोगों ने विधायक देवेंद्र के समक्ष अपनी मांग रखी और एक सामाजिक भवन की मांग की। इस मांग को पूरा करते हुए विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देकर स्टीमेंट तैयार कराया और अपने विधायक निधि से समाज के भवन के निर्माण के लिए 9 लाख रुपए तत्काल स्वीकृत कर दिए। जिसका आज भूमिपूजन मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर द्वारा किया गया। सामाजिक भवन निर्माण में विधायक के इस पहल से पूरे समाज में हर्ष और उत्साह का माहौल हैं। इस अवसर पर एम प्रकाश राव, उपाध्यक्ष ए नागभूषण, सन्यासी, कोषाध्यक्ष आर वाषुदेव, पी कृषण राव, एम अप्पाराव, वासूदेव, आर नारायण, आर राजू, माधव राव, पी रवि, ए सुमेश, बी मोहन आदि समाज के प्रभूत्वजन उपस्थित रहें।


scroll to top