पत्नी को दहेज के लिए प्रताडि़त कर चार पहिया वाहन का डिमांड करने वाला आरोपी पति को पांडातराई पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर, आरोपी के विरुद्ध थाना पांडातराई में धारा- 498(A). 294, 23, 506 भा.द.वि. के तहत की गई कार्यवाही

IMG-20220404-WA1244.jpg


कबीरधाम। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री नरेंद्र कुमार बेंताल के द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को महिला एवं बालक बालिकाओं से संबंधी अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना पांडातराई क्षेत्र की प्रार्थीया के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, मेरी शादी 16 जुलाई 2021 को ग्राम परसवारा निवासी संजय चंद्रवंशी के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी, शादी में मेरे माता पिता अपने हैसियत के मुताबिक उपहार स्वरूप टीवी, फ्रिज, वासिंग मसीन, मोटर सायकल, सोना चांदी के गहने एवं अन्य आवश्यक घरेलू सामान दिये थे।

शादी के कुछ दिन तक मेरे पति संजय मुझे ठीक से रखे तथा शादी के 03 माह बाद से मेरे पति संजय के द्वारा मुझे मानसिक एवं शारीरिक तौर पर प्रताडि़त कर कहते थे कि तुम्हारे पिता जी दहेज में चार पहिया गाड़ी नहीं दिये कहकर मुझे आये दिन मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडि़त करते थे, दिनांक- 22.03.2022 दिन मंगलवार को समय 11.00 बजे मेरे पति संजय चंद्रवंशी घर पर आये और बोले कि तुम्हारे पिता जी दहेज में चार चक्का गाड़ी नहीं दिये, बार-बार बोलता हूं मानती नहीं है, जाओ अपने मायके से चार चक्का गाड़ी लेकर आओ कहकर अभद्र गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किए हैं, जिनके विरुद्ध उचित कार्यवाही चाहती हूं की रिपोर्ट पर थाना पांडातराई में अपराध क्रमांक-71/2022 धारा 498(A).294,323,506 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना से अवगत कराया गया

जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावते तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पांडातराई निरीक्षक मनोज साहू के द्वारा थाने में टीम गठित कर मामले की विवेचना कार्यवाही किया जा रहा था, दौरान विवेचना प्रार्थीया एवं गवाहों का कथन लिया गया जिसके आधार पर आरोपी संजय चंद्रवंशी पिता रामावतार ऊर्फ लाला चंद्रवंशी उम्र 28 साल निवासी परसवारा थाना पाण्डातराई को आज -04.04.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पांडातराई निरीक्षक मनोज साहू के कुशल नेतृत्व में थाना पांडातराई पुलिस टीम से सहायक उपनिरीक्षक द्वारिका देशलहरे, कौशल साहू, आरक्षक विकास श्रीवास्तव, हरिचरण दडसेना, रामचरण चंद्रवंशी, शिवाकांत वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।


scroll to top