पिछले 2 सालो से हो रही 40 से अधिक चोरी की घटनाओं के आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता.. ASP के नेतृत्व में प्रतापगढ़ और रीवा से आरोपियों को पकड़ा गया….सोना चांदी एवम नकद मिलाकर लगभग 30 लाख का मशरूका जप्त

IMG-20220405-WA0603_0.jpg

सरगुजा 05 अप्रैल 2022:- पिछले 2 सालो से हो रही 40 से अधिक चोरी की घटनाओं के आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता.. ASP के नेतृत्व में प्रतापगढ़ और रीवा से आरोपियों को पकड़ा गया….सोना चांदी एवम नकद मिलाकर लगभग 30 लाख का मशरूका जप्त पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक के सीधे मार्गदर्शन में हुई कार्यवाही।

सरगुजा पुलिस के द्वारा जिले में हो रही चोरी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवम नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने और चोरों को गिरफ्तार करने हेतु प्रयास किया जा रहा था।

शहर में हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने एवम आरोपियों को पकड़ने में सरगुजा पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही थी तथा चोरों को पकड़ने के लिए साइबर सेल के अतिरिक्त सभी पुलिसिया तकनीक का सहारा लिया जा रहा था, इसी क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी की प्रतापगढ़ के रहने वाले बाबू उर्फ राज खान अपने साथी पिंटू पांडे निवासी बाबू पारा (पूर्व निवास जिला रीवा मप्र) के साथ लगातार पिछले 2 वर्षों से सूने मकान में ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

जिस पर पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के नेतृत्व में विशेष टीम जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश भेजा गया जहां से आरोपी बाबू खान उर्फ राज एवम पिंटू पांडे को पकड़ने में सफलता मिली। दोनों आरोपियों द्वारा बताया गया कि पिछले 2 वर्षों में तकिया रोड, केना बांध, बौरीपरा, घुटरपारा, गोधनपुर नवापारा, फुन्दूरडीहरी, राजेंद्र नगर, महुआ पारा, नाम्नाकला, कृष्णा नगर कॉलोनी, दत्ता कालोनी, पटपरिया, कार्मेल स्कूल के पास, सुभाष नगर, भगवानपुर गंगापुर इत्यादि जगहों में लगभग 39 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

चोरी में प्राप्त हुए सोने और चांदी के जेवरो को रीवा में निखिल सोनी उर्फ काजू के पास बेच देते थे जिसे वह गला देता था। आरोपी बाबू खान और पिंटू पांडे के निशानदेही पर रीवा से आरोपी निखिल सोनी को पकड़ा गया। और उसके कब्जे से गले हुए सोने की पट्टी बरामद हुई। तीनों आरोपियों से कुल 458 ग्राम सोना और 2.5 किलोग्राम चांदी तथा चार लाख से ऊपर कैश रकम की बरामदगी हुई है। घटना में प्रयुक्त औजार की बरामदगी पृथक से आरोपियों की निशानदेही पर की गई।

आरोपी बाबू खान और पिंटू पांडे के द्वारा शहर में अलग-अलग जगहों पर जाकर चोरी किए गए घरों को स्वयं बताया गया। उक्त चोरी की घटनाओं को सरगुजा के कोतवाली थाना एवम गांधीनगर थाना अंतर्गत दोनो चोरों ने अंजाम दिया है जिसमे थाना कोतवाली में वर्ष 2022 में अपराध क्रमांक 202, 229, 279/22 (कुल 3) तथा थाना गांधीनगर में वर्ष 2021 में अपराध क्रमांक 91, 148, 181, 184, 186, 201, 204, 206,218, 219, 224, 230, 235, 354, 387, 393, 394, 526, 558, 581, 590, 668, 676, 719/21 (कुल24)इसी प्रकार वर्ष 2022 में अपराध क्रमांक 13, 15, 16, 51, 53, 56, 78, 80, 89, 197, 108, 126/22 (कुल 12) अंतर्गत धारा 457, 380 भादवी कायम किया गया है। आरोपियों से 30 लाख से अधिक की माशरुका बरामद की गई है। आरोपी पिंटू पांडेय के विरुद्ध जिला रीवा में भी चार अन्य चोरी के मामले दर्ज है जिनमे उसका स्थाई वारंट भी न्यायालय द्वारा जारी किया गया है। आरोपी बाबू खान और पिंटूटू पांडे के द्वारा यह भी बताया गया कि वेब पोर्टल या सोशल मीडिया में मकान स्वामी के द्वारा चोरी की गई संपत्ति की जानकारी जितनी बताई जाती है उतनी संपत्ति उन्हें कभी कभार ही मिली है अक्सर चोरी का माल रिपोर्ट कराए गए माल से कम मिलता था। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया गया।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक भरव्दाज सिंह, अलरिक लकड़ा, उप निरीक्षक प्रमोद पांडे सरफराज फिरदौसी, ओ पी यादव, विद्या भूषण भारद्वाज सहायक उपनिरीक्षक अजित मिश्रा, भूपेश सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक पांडे, विवेक पांडेय, संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह आरक्षक बृजेश राय, अमित विश्वकर्मा, शीनू फिरदौसी, राकेश शर्मा, अंशुल शर्मा, अतुल सिंह, विकास सिंह, विमल कुमार, अमृत सिंह, जितेश साहू साइबर सेल के स्टाफ सक्रिय रहे।


scroll to top