बीएसपी ने 200 मिलियन टन संचयी क्रू ड स्टील उत्पादन कर ऐतिहासिक मील का पत्थर पार किया

1-scaled.jpg


भिलाईनगर। 7 मार्च 2022 सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि वाला दिन था। इस दिन संयंत्र ने 200 मिलियन टन क्रू ड स्टील उत्पादन कर ऐतिहासिक मील के पत्थर को पार किया। लगभग 63 वर्षों से देष की अधोसंरचना विकास के लिए इस्पात का उत्पादन करने वाले संयंत्रों के लिए, यह एक महत्वपूर्ण, गर्व और खुशी का दिन था।
पुराने स्टील मेल्टिंग शॉप-1, जिसे हाल के वर्षों में चरणबद्ध तरीके से बंद कर दिया गया है, ने उत्पादित कुल 200 मिलियन टन क्रू ड स्टील में से 12,18,03,072 टन का उत्पादन किया है। भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना के समय स्थापित स्टील मेल्टिंग शॉप-1 के पहले ओपन हर्थ फर्नेस को 12 अक्टूबर 1959 को प्रारंभ कर इस्पात के उत्पादन में लिया गया था।


स्टील मेल्टिंग शॉप-1 के ओपन हर्थ फर्नेस को बाद में ट्विन हर्थ फर्नेस से बदल दिया गया। स्टील मेल्टिंग शॉप-1 ने अगस्त 1988 में 50 मिलियन टन संचयी क्रू ड स्टील का उत्पादन, 11 अगस्त 1999 में 75 मिलियन टन संचयी उत्पादन और 26 दिसंबर 2009 को 100 मिलियन टन संचयी उत्पादन का आंकड़ा पार किया। विदित हो कि स्टील मेल्टिंग शॉप-1 ने 10 अक्टूबर 2019 तक, अर्थात इसकी स्थापना से 60 वर्षों की यात्रा में कुल 121.46 मिलियन टन क्रू ड स्टील का उत्पादन किया था।
स्टील मेल्टिंग शॉप-1 में उत्पादित क्रू ड स्टील का उपयोग इंगट के उत्पादन के लिए किया जाता था इंगट का उपयोग आगे चलकर ब्लूमिंग और बिलेट मिल (बीबीएम) में बिलेट्स में रोल करने के लिए किया जाता था। बीबीएम में उत्पादित बिलेट्स का उपयोग प्लांट की मर्चेंट मिल्स और वायर रॉड मिल्स में टीएमटी बार और रॉड सहित मर्चेंट उत्पादों को रोल आउट करने के लिए किया जाता था। ब्लूमिंग और बिलेट मिल (बीबीएम) को भी आगे चलकर चरणबद्ध तरीके से बंद कर दिया गया है।


1980 के दशक में संयंत्र के 4 मिलियन टन विस्तारीकरण के दौरान स्टील मेल्टिंग शॉप-2 कॉनकास्ट तकनीक के साथ अस्तित्व में आई थी। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 ने दिनांक 7 मार्च, 2022 तक 7,21,25,618 टन संचयी क्रू ड स्टील का उत्पादन किया। स्टील मेल्टिंग शॉप-2, प्लेट मिल के लिए कास्ट स्लैब तथा रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के लिए कास्ट ब्लूम का उत्पादन करती है।


सेल-बीएसपी की 7 मिलियन टन विस्तारीकरण योजना के तहत नई और आधुनिक मोडेक्स इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3, मार्च 2018 से संयंत्र के प्रारंभिक परिचालन में आई। इस आधुनिक इकाई ने दिनांक 7 मार्च, 2022 तक कुल 60,83,085 टन क्रूड स्टील का उत्पादन किया। स्टील मेल्टिंग शॉप-3, बार एंड रॉड मिल, मर्चेंट मिल और वायर रॉड मिल के लिए कास्ट बिलेट्स का उत्पादन करती है तथा यूनिवर्सल रेल मिल के लिए कास्ट ब्लूम का उत्पादन करती है।


scroll to top