SP सूरजपुर ने जनदर्शन में आमजनता की सुनी समस्या…जनदर्शन में पहुंची महिला की फरियाद पर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने फौरन अपराध दर्ज करने थाना प्रभारी को दिए निर्देश..

IMG-20220405-WA0276.jpg

सूरजपुर 05 अप्रैल 2022 : छत्तीसगढ़ शासन व पुलिस महानिदेशक द्वारा आमजनता की समस्याओं को सुनने एवं उसके निराकरण के लिए पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है।जिसके परिपेक्ष्य में सोमवार, 04 अप्रैल 2022 को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने जिला पुलिस कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। जनदर्शन में विश्रामपुर निवासी एक महिला ने घर में आग लगा देने, झिलमिली निवासी व्यक्ति ने गांव के एक व्यक्ति पर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने एवं भटगांव निवासी एक महिला ने दुर्घटना के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारियों का शिकायतों का जल्द से जल्द कार्यवाही कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के जनदर्शन में विश्रामपुर निवासी एक महिला फरियाद लेकर पहुंची। उसने बताया कि झिलमिली निवासी एक व्यक्ति ने अम्बिकापुर में शादी का झांसा देकर अनाचार करते रहा जिससे उसकी 2 माह की बच्ची भी है और अब वह इसे रखने को तैयार नहीं है।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी विश्रामपुर को शून्य में अनाचार का मामला पंजीबद्व करते हुए प्रकरण की डायरी को अग्रिम विवेचना हेतु कोतवाली थाना भेजने के निर्देश दिए। निर्देश के फौरन बाद पीड़िता की रिपोर्ट थाना विश्रामपुर में शून्य में अनाचार का मामला दर्ज किया गया और डायरी अग्रिम विवेचना भेज दी गई।जनदर्शन में 22 लोगों के चरित्र सत्यापन की जांच कर प्रमाण पत्र जारी किए गए, 14 व्यक्तियों के पासपोर्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई एवं 07 प्रकरणों में राहत प्रकरण हेतु अंतिम जांच प्रतिवेदन जारी किया गया। इस दौरान एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


scroll to top