क्षेत्र की जनता से पानी छान व उबालकर पीने की अपील, मच्छरदानी का उपयोग से बचा सकता है मलेरिया से
भिलाईनगर। निगम के सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मौसमी व जलजनित बीमारी नियंत्रण एवं उनके रोकथाम के लिए आवश्यक बैठक बुलाई गई थी। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने गर्मी में होने वाली बीमारियों से बचाव के सारे उपाय करने के निर्देश दिए हैं। उनके अनुपालन में आज की बैठक में सीपीएम तुषार वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सभी जोन के सुपरवाइजर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, अनिल मिश्रा, वीके सैमुअल, महेश पांडेय व वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक के.के. सिंह मुख्य रूप से शामिल थे। बैठक में सीपीएम तुषार वर्मा ने इस भीषण गर्मी में जलजनित बीमारियों व लू से बचने के उपायों की जानकारी दी।
उन्होंने निगम क्षेत्र की जनता को इससे बचाव के लिए प्रेरणा देने कही। साथ ही यह भी बताया कि धूप में अपने घरों से बाहर निकलते समय लू से बचने के लिए गमछा व स्कार्प बांधकर निकलें व पानी पीकर निकलें। वहीं पानी को साफकर व छानकर पीए, ताकि पीलिया व डायरिया जैसे जलजनित बीमारियों से बचा जा सके। स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा ने मलेरिया व डेंगू जैसे जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए रात में मच्छरदानी लगाकर सोने व घरों में लगे कूलरों में मच्छरों के लार्वा को नहीं पनपने देने के लिए कहा। उन्होंने निगम के कर्मियों को शाम के समय निरंतर फॉगिंग करने के निर्देश दिए।
साथ ही कहा की सभी को जलजनित बीमारियों से बचाव के उपायों को निगम क्षेत्र के हर जोन के वार्डों के घरों तक पहुंचाया जाना चाहिए। इसके बचाव के लिए लोगों को आवश्यक रूप से जागरूक करें। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों ने इस बचाव के लिए बारी-बारी से अपने विचार व सुझाव रखें। निगम क्ष़ेत्र के वार्डों में जलजनित बीमारियों के संभावित मरीजों की पहचान कर उपचार के लिए शीघ्र ही नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों में जाने के लिए प्रेरित किया। बीमारियों से संबंधित दवाइयां स्वास्थ्य केंद्रों में हमेशा उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया।