कांकेर। आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे 06 अप्रैल 2022 को, कुलदीप सिंह, कमांडेण्ट, 11 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के मार्गदर्शन में एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ इरशाद शेख, डॉ सुभाशू गुप्ता, पैथालॉजिस्ट एवं जिला अस्पताल नारायणपुर के सहयोग से सामरिक मुख्यालय दंडकयन, 11 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण और जवानों ने इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं जवानों सहित कुल 37 लोगों ने रक्तदान किया जिसको जिला चिकित्सालय नारायणपुर के ब्लड बैंक में जरूतमदा की मदद के लिए रखा जायेगा। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना इंदिरा गांधी महाविद्यालय एवं जिला अस्पताल नारायणपुर का भरपूर सहयोग रहा ।
इस अवसर पर कमांडेण्ट ने बताया कि यह रक्तदान शिविर का आयोजन आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है और आम जनमानस को याद दिलाया कि हमारे देश को आजाद कराने में वीर सपुतों ने अपनी जान की आहूति दी है उन वीरों को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि सीमा सुरक्षा बल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपने जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए यहाँ पर रहने वाले ग्रामवासियों को न केवल सुरक्षा प्रदान करती है अपितु उनके कल्याण के लिए अनेको सामुदायिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी समय समय पर करती है। इसी के तहत 11 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने अभी हाल ही में विभिन्न गांवों में सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं निशुल्क मेडिकल कैंपों का आयोजन भी किया था, जिसमें स्थानीय लोगों को निशुल्क चिकित्सा व दवाईयां वितरित की गई ।