ओपी चौधरी सहित दिग्गज भाजपाइयों के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओ ने किया थाने का घेराव… महिला नेत्रियो ने संभाली कमान एकजुट होकर कहा निर्दोष जिलाध्यक्ष को षड्यंत्र के तहत फँसाया गया… ऐसे मामले में अभूतपूर्व जन समर्थन से बेदाग होकर उभरेंगे उमेश अग्रवाल

WhatsApp-.jpeg


रायगढ़। उमेश अग्रवाल के खिलाफ हुई झूठी एफआईआर की वजह से जिले भर से सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओ का गुस्सा फूटा पड़ा और सड़क पर उतरकर उंन्होने पुलिस के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया । एक पखवाड़े से चल रहे इस हाई प्रोफाइल मामले में उमेश अग्रवाल के खिलाफ झूठी शिकायत पर एफआईआर किये जाने को लेकर जिलाभाजपा ने पुलिस को आगाह करते हुए ज्ञापन सौप कर आगाह कराया था कि उनके खिलाफ षड्यंत्र व साजिश है । पुलिस द्वारा बिंना सत्यता की जाँच किये हड़बड़ी में मामला दर्ज किए जाने से भाजपा कर्तकर्ताओ का गुस्सा फूट पड़ा । जिले से लेकर प्रदेश स्तर में नेताओ में इस मसले को लेकर आक्रोश नजर आया ।

उमेश अग्रयाल के खिलाफ झूठी एफआईआर को लेकर आज आक्रोशित भाजपाई कार्यकर्ता सुबह से ही जिलाभाजपा कार्यालय में एकत्र होना शुरू हुये । प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा पूर्व विधायक केराबाई मनहर पूर्व विधायक सुनीति राठिया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ब्रिजेश गुप्ता श्रीकांत सोमवार के नेतृत्व में जिले के समस्त पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी सहित जिले के 31 मंडलों के कार्यकर्ता ने जिला भाजपा कार्यालय से रैली निकाल सुभाष चौक होते हुए सिटी कोतवाली का घेराव कर धरना दिया और झुठा एफआईआर करने वाले टीआई मनीष नागर को निलंबित करने की मांग की । जिला भाजपा के कार्यकर्ता उमेश अग्रवाल के खिलाफ झूठे एफआईआर को लेकर आक्रोशित होकर सड़को पर उतर आये और कोतवाली का घेराव कर जमकर नारे बाजी करते हुए आक्रोश का इजहार किया ।

कार्यकर्ताओ ने इस मामले में भुपेश सरकार को घेरते हुये यह आरोप लगाया कि उमेश अग्रवाल की लोकप्रियता से घबरा कर झूठे मामले में फसाने का दुष्चक्र रचा जा रहा है । पार्टी के कार्य कर्ताओं ने स्वत: स्फूर्त रैली निकालतें हुए कोतवाली के समक्ष सड़क पर धरना दिया । कड़ी धूप में नारे बाजी करते हुए कोतवाली के सामने घंटो जमीन पर बैठकर अपना विरोध दर्ज कराया । उमेश के खिलाफ झूठी एफआईआर को लेकर कार्यकर्ता इतने तैश में नजर आए कि उन्होंने स्वयं को गिरफ्तार करने की माँग कर डाली । भाजपा के प्रतिनधि मंडल को चर्चा के लिए कोतवाली में बुलाया । दर्जन भर प्रतिनधि मंडल में आधे से अधिक महिला नेत्रियाँ मौजूद थी । एडिशनल पुलिस अधीक्षक लखन पाटले ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को धैर्य पूर्वक सुना । भाजपा नेताओं ने कहा कि इस मामले को लेकर न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है और इस शिकायत के पीछे षड्यंत्र पूर्वक साजिश है जिसकी जाँच की जानी चाहिए । दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौपा गया । इसके पहले गगन भेदी नारे बाजी से एहसास कराया कि उमेश अग्रवाल पूरी तरह से निर्दोष है ।

भविष्य के लिए जिले भर के कार्यकर्ताओं ने अपने ठोस इरादे जाहिर कर दिए । जिस अंदाज से पूरी पार्टी ने एकजुट होकर सड़क में उतरकर अपना विरोध प्रदर्शन कराया उससे पुलिस प्रशासन के माथे पर परेशानी के बल पड़ गए उमेश अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो सकती है । इस विरोध प्रदर्शन में महिला मोर्चा की विशेष सक्रियता नजर आई। सैकड़ो महिला कार्यकर्ताओ की मौजूदगी व महिला कार्यकर्ताओ का आक्रोश भी पुलिस प्रशासन के लिए सरदर्द बनता नजर आ रहा । प्रदेश नेतृत्व भी इस मामले में संजीदा नजर आ रहा है ।

रायगढ के राजनैतिक इतिहास में यह पहला ऐसा मामला जब जिलाध्यक्ष के समर्थन में जिले भर के हजारो कार्यकर्ताओ ने सड़क में उतरकर इस तरह से अपना आक्रोश ज़ाहिर किया। ऐसे मामले में कार्यकर्ताओ का ऐसा अभूतपूर्व समर्थन यह साबित करता है कि उमेश का सांगठनिक ढांचा ने केवल मजबूत है बल्कि उनके नेतृत्व पर आज भी भरोसा कायम है। वरिष्ठ नेताओं के साथ इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जिले भर से आये पदाधिकारी मोर्चा अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


scroll to top